
लखनऊ.माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स आज लखनऊ में हैं। आज उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की। माना जा रहा है कि उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर भी कुछ बात हो सकती है। दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल और दिग्गज ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स आज लखनऊ के दौरे पर हैं। अपने दौरे के तहत बिल गेट्स ने राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
व्यापार तथा निवेश को लेकर वार्ता
इस मुलाकात के दौरान बिल गेट्स कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की। इनके बीच व्यापार तथा निवेश को लेकर भी वार्ता की संभावना है। इसके साथ ही उनके फाउंडेशन के साथ भी प्रदेश की शीर्ष अफसरशाही की मुलाकात होगी। जिनमें स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों को और कैसे बढ़ाया जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिल गेट्स की मुलाकात मुख्यमंत्री ऑफिस लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में आयोजित की गयी है।जीएसटी का कार्यान्वयन सकारात्मक दिशा में : बिल गेट्सइससे पहले माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने गुरुवार को कहा कि अगर भारत अगले 20 साल तक सात प्रतिशत की औसत वृद्धि दर, समानता के आधार पर अर्जित कर लेता है तो यह देश के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि होगी।
भारत का कर-जीडीपी अनुपात बढ़ेगा
गेट्स ने कहा कि माल व सेवा कर जीएसटी का कार्यान्वयन सकारात्मक दिशा में उठाया गया कदम था। यहां एक कार्यक्रम में गेट्स ने कहा कि अगर अगले 20 साल तक भारत सात प्रतिशत की औसत वृद्धि दर हासिल कर लेता है और यह समान आधार पर हासिल करता है तो यह देश व दुनिया के लिए चमत्कार होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत का कर-जीडीपी अनुपात बढ़ेगा।
गृहमंत्री से की मुलाकात
इसके बाद बिल गेट्स ने गृह मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। गेट्स का स्वागत करते हुए राजनाथ ने भारत में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गृह मंत्री ने गांवों के विकास पर ध्यान देने को कहा। इससे स्थानीय लोग प्रेरित हो सकेंगे। गेट्स ने कृषि और स्वच्छता के क्षेत्र में अपनाई गई तकनीक के बारे में बताया।उन्होंने मंत्री को आश्वासन दिया कि उनका फाउंडेशन भारत को सकारात्मक सहयोग देगा। इससे पहले बिल गेट्स 31 मई 2012 में लखनऊ आये थे। जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी।
Published on:
17 Nov 2017 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
