14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा को झटका, इन बड़े नेताओं ने थामा सपा का दामन

समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 15, 2019

BJP

BJP

लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका दिया है। समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए शुक्रवार को वाराणसी और चंदौली के भाजपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा से वाराणसी जनपद के नेता रोहित सिंह व जोगेन्द्र राजभर तथा चंदौली जिला से जितेन्द्र सिंह ने अपने तमाम साथियों के साथ लोकसभा चुनावों में गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने यूपी में पहले प्रत्याशी का किया एलान, इस सीट पर सपा व कांग्रेस के इन उम्मीदवारों से होगी भिड़ंत

सदस्यता ग्रहण कराने के दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उम्मीद जताई है कि इन साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। इसी के साथ भारतीय स्वतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप भूज (भोजवाल) ने उत्तर प्रदेश के स्वजातीय भुर्जी-भोजवाल समाज की ओर से लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में समर्थन देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें- सपा ने पांचवी लिस्ट में एक और उम्मीदवार किया घोषित, अभी तक 16 प्रत्याशियों का हुआ ऐलान, देखें district wise list

इस मौके पर एमएलसी अरविंद कुमार सिंह व समाजवादी पार्टी के वाराणसी अध्यक्ष डाॅ0 पियूष यादव तथा राजकुमार जायसवाल महानगर अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।