
ED, CBI, इनकम टैक्स और DRI के बाद मोदी-शाह ने CRPF को भी बनाया गठबंधन सहयोगी: कांग्रेस
लखनऊ. भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुट गई है। सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले यूपी में इसको लेकर सरगर्मी तेज है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे स्टार प्रचारकों की भी चहलकदमी देखने को मिलेगी। इसी के मद्देनजर प्रशासन भी मुुस्तैद हो गया है। ताजा जानकारी के अनुसार राजधानी में स्टार प्रचारकों के आवागमन में किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए प्रशासन ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो हेलीपैड चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने जारी किए निर्देश-
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नोडल अफसरों को विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम दो हेलीपैड चिह्नित करने की जिम्मेदारी दी है। आपको बता दें कि राजधानी में दो लोकसभा सीटें हैं जिनमें 9 विधानसभाएं - लखनऊ कैंट, मध्य, पूर्वी, उत्तर, पश्चिम, बख्शी का तालाब, मलिहाबाद, सरोजनीनगर और मोहनलालगंज आती हैं। जिलाधिकारी का कहना है जिन विधानसभा क्षेत्रो में हेलीपैड बनने की संभावना हो, वहां जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम दो रैली स्थल भी चिह्नित करने के लिए कहा है, ताकि सभाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी न आए। इसके लिए सभी अफसरों से डीएम ने 15 फरवरी तक का समय दिया है।
इसलिए तैयार हो रहे हैलीपैड-
आमतौर पर यह देखा जाता है कि चुनाव के दौरान तमाम वीवीआईपी प्रचार-प्रसार के लिए आते हैं, जिनको सड़क मार्ग से चुनावी सभा तक पहुंचाया जाता है, लेकिन इस दौरान काफी दिक्कते आती हैं। सुरक्षा भी एक बड़ी चुनौती होती है, वहीं नेताओं के पास समय का भी अभाव होता है। ऐसे स्थिति में यदि हेलीकॉप्टर होगा तो उनकी सभी समस्याओं का हल हो जाएगा।
Published on:
07 Feb 2019 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
