25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी लिस्ट से जुड़ी बड़ी खबर, पहले लिखा..फिर हटाया, स्मृति ईरानी के नाम के आगे से यह शब्द?

बीजेपी ने स्मृति ईरानी के नाम की घोषणा करते हुए उनके नाम के आगे के एक स्पेशल शब्द जोड़ा...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Mar 22, 2019

BJP candidate list Amethi Smriti Irani Rahul Gandhi

बीजेपी से जुड़ी सबसे बड़ा खबर, पहली लिस्ट क्यों लिखा गया स्मृति ईरानी के नाम आगे यह शब्द?

लखनऊ. लोकसभा चुनाव के लिए आखिरकार बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। भाजपा ने इस लिस्ट में 184 उम्‍मीदवारों के नाम शामिल किए हैं। इस लिस्‍ट में उत्तर प्रदेश समेत कुल 20 प्रदेशों की सीटें शामिल हैं। बीजेपी की इस लिस्ट में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लखनऊ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी समेत गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह जैसे बड़े नाम शामिल हैं। बीजेपी की इस लिस्ट एक बात और खास रही, जो स्मृति ईरानी से जुड़ी है। बीजेपी ने स्मृति ईरानी के नाम की घोषणा करते हुए उनके नाम के आगे के एक स्पेशल शब्द जोड़ा। जिसको लेकर कई लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल खड़े होते रहे।


नाम के आगे लिखा यह शब्द

दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की अमेठी सीट से केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी को एक बार फिर कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने मैदान में उतारा है। बीजेपी जिस समय अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही थी तो उसमें अमेठी लोकसभा सीट से कैंडीडेट स्मृति ईरानी के नाम के आगे उनके धर्म को भी लिखा गया था। जबकि बीजेपी ने बाकी कैंडीडेटों के नाम के आगे जाति या धर्म का जिक्र नहीं किया था।


बाद में जारी की अपडेटेड लिस्ट

हालांकि कुछ देर बाद जब बीजेपी ने अपनी अपडेटेड लिस्ट जारी की तो उसमें स्‍मृति ईरानी के नाम के आगे से जाति या धर्म हटा लिया गया। जबकि भाजपा की ऑफिशियल वेबसाइट पर पुरानी लिस्‍ट ही लगी थी। जिसमें स्मृति ईरानी के नाम के आगे उनका धर्म लिखा था। हालांकि केवल स्‍मृति ईरानी के नाम के आगे ही उनके जाति या धर्म का जिक्र किसी के गले नहीं उतरा और लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। बाद में बीजेपी ने अपनी गलती सुधारते हुए लिस्ट में स्मृति ईरानी के नाम के आगे से वह शब्द हटा लिया।


राहुल को दी थी कड़ी टक्कर

आपको बता दें कि स्मृति ईरानी लगातार दूसरी बार कांग्रेस के गढ़ अमेठी में राहुल गांधी को टक्कर देने जा रही हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने राहुल गांधी को जोरदार टक्कर दी थी। उस चुनाव में राहुल गांधी को 408,651 वोट मिले थे, जबकि स्मृति ईरानी को 300,748 वोट मिले। जिसके बाद पाहुल की जीत का अंतर केवल 1,07,000 वोटों का ही रह गया। जबकि साल 2009 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की जीत का अंतर 3,50,000 से भी ज्यादा का था।

Amethi
Smriti Irani
Rahul Gandhi" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/22/05_4313675-m.jpg">