23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP ने राज्यसभा के लिए घोषित किए उम्मीदवारों के नाम, देखें लिस्ट

BJP Candidate List for Rajyasabha Election: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें से बीजेपी ने यूपी में 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification
BJP

BJP File Photo

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election) के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें से बीजेपी ने यूपी में 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। इनमें लक्ष्मीकांत बाजपेयी (Laxmikant Bajpayee), राधा मोहन, बाबूराम निषाद (Baburam Nishad) का नाम शामिल है। बता दें कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी की आठ सीटों पर जीत तय है। फिलहाल पार्टी ने छह प्रत्याशियों की सूची जारी की है। बाकी दो और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी। भाजपा अपने सहयोगी दलों को राज्यसभा का टिकट दे सकती है।

इन्हें भी बनाया उम्मीदवार

इसके अलावा बीजेपी ने सुरेंद्र सिंह नागर, संगीता यादव और दर्शना सिंह को भी उम्मीदवार बनाया है। वहीं, उत्तराखंड में डॉ. कल्पना सैनी, बिहार में सतीश चंद दुबे, शंभू शरण पटेल, हरियाणा में कृष्ण लाल पंवार, मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, कर्नाटक से निर्मला सीतारमण और जग्गेश, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और अनिल सुखदेव राव, राजस्थान से घनश्याम तिवारी को उम्मीदवार बनाया है।

भारतीय जनता पार्टी पिछले दिनों कोर कमेटी की बैठक में 20 से अधिक नामों का पैनल तैयार कर चुकी है। क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण के अनुसार, प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार की गई है। रविवार को जारी की गई सूची में डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी और डा. राधामोहन दास अग्रवाल के अलावा सुरेन्द्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बोले सीएम योगी- तमाम मिथक तोड़कर दोबारा बनाई सरकार

कौन हैं लक्ष्मीकांत बाजपेयी

लाक्ष्मीकांत बाजपेयी उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और पूर्व की भाजपा सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे हैं। हालांकि, 2014 के लोकसबा चुनाव के दौरान केंद्रीय नेतृत्व की नाराजगी से इन्हें साइड कर दिया गया था लेकिन साल 2022 विधानसभा चुनाव में ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन बनाए गए थे। जिसमें कई महत्वपूर्ण लोगों की ज्वाइनिंग इन्होंने पार्टी में कराई जिससे इन्हें राज्यसभा के लिए एक बार फिर से बतौर ब्राह्मण चेहरा नामित किया गया। एक प्रकार ठाकुर मुख्यमंत्री के दौरान ब्राह्मण को राज्यसभा भेजकर बैलेंस बनाने की कोशिश की गई है।

यह भी पढ़ें: 11 आईपीएस के तबादले, मैनपुरी के एसपी अशोक कुमार राय का लखनऊ ट्रांसफर, संतोष कुमार सिंह एसीपी वाराणसी

वहीं राधा मोहन अग्रवाल भी राज्यसभा जाएंगे। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए एमएलसी की सीट छोड़ी थी।

बीजेपी ने अन्य राज्यों से भी घोषित किए नाम

बीजेपी ने मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, कर्नाटक से निर्मला सीतारमण, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और अनिल सुखदेवराव बोंडे, राजस्थान से घनश्याम तिवारी, उत्तराखंड से डॉ. कल्पना सैनी, बिहार से सतीश चंद्र दुबे और शंभु शरण पटेल और हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है।