14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने यूपी में पहले प्रत्याशी का किया एलान, इस सीट पर सपा व कांग्रेस के इन उम्मीदवारों से होगी भिड़ंत

जपा की ओर यूपी की एक सीट पर लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया हैै।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 15, 2019

Amit Shah

Amit Shah

लखनऊ. भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में पहला प्रत्याशी घोषित कर दिया गया हैै। शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ऐलान करते हुए बताया कि अपना दल (एस) संरक्षक और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेगी। इसी के साथ मिर्जापुर सीट पर सभी बड़े दलों के प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है।

ये भी पढ़ें- बसपा की अहम बैठक में 38 प्रत्‍याशियों पर लिया फैसला, मायावती ने दिया बड़ा बयान

अमित शाह ने किया ट्वीट-

अमित शाह ने सोशल मीडिया ट्विटर पर इस बात की आधिकारिक घोषणा करते हुए लिखा, "फिर एक बार-मोदी सरकार” के संकल्प के साथ ‘भाजपा-अपना दल’ गठबंधन उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ-साथ लड़ेगा। अपना दल प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लडेगा, जिसमे अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी। वहीं दूसरी सीट पर उन्होंने सस्पेंस बरकरार रखते हुए कहा कि दूूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट, कानपुर, सुल्तानपुर से इन्हें मिला टिकट, राजबब्बर यहां से लड़ेंगे चुनाव

भाजपा से चल रही थी अपना दल की नाराज-

गौरतलब है कि पिछले दिनों अपना दल (एस) बीजेपी से बेहद नाराज चल रहा था। दल का उसका यह आरोप था कि गठबंधन में पार्टी नेताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा, जिसके बाद यह भी बात सामने आई की अपना दल कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ सकता है। इस नाराजगी को भाजपा ने भांपते हुए अपना दल व अपने दूसरी सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को साधते हुए उन्हें बोर्ड, निगमों में पद दिया। जिससे स्थिति वापस ट्रैक पर आ गई। आपको बता दें कि 2014 चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन पर अपना दल ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था व जीत हासिल की थी। मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल तो प्रतापगढ़ ,सीट पर कुंवर हरिवंश सिंह ने जीत दर्ज की थी।

सपा व कांग्रेस भी कर चुकी है इस सीट पर प्रत्याशियों का एलान-

इसी की साथ मिर्जापुर पर कौन-कौन से प्रत्याशी भिड़ेंगे, इस पर स्थिति साफ हो गई है। मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने राजेंद्र एस. विंद को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने ललितेश पति त्रिपाठी पर भरोसा जताते हुए उन्हें मिर्ज़ापुर संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया है।