26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्टी के दिग्गजों को दरकिनार भाजपा ने इस नेता को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, अरुण जेटली के निधन से खाली हुई है सीट

अरुण जेटली के निधन से खाली हुई सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता उम्मीदवार के तौर पर दावेदारी पेश कर रहे थे

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Oct 03, 2019

BJP declares Rajya Sabha candidate

भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता उम्मीदवार के तौर पर दावेदारी पेश कर रहे थे

लखनऊ. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य रहे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव के भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी कैंडिडेट घोषित कर दिया है। भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांश त्रिवेदी को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। गौरतलब है कि चार अक्टूबर राज्यसभा उम्मीदवार के नामांकन का आखिरी दिन है। सुधांशु त्रिवेदी को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बेहद करीबी नेता माना जाता है।

अरुण जेटली के निधन से खाली हुई सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता उम्मीदवार के तौर पर दावेदारी पेश कर रहे थे। इनमें गाजीपुर से लोकसभा चुनाव हारने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम सबसे ऊपर था। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल का नाम भी सुर्खियों में था। इनके अलावा भाजपा प्रदेश संगठन के कुछ पदाधिकारियों के नाम भी चर्चा में थे, जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल के अलावा प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव के नाम प्रमुखता से शामिल थे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस से 'बगावत' का अदिति सिंह को मिला ईनाम, अब योगी सरकार ने दिया बड़ा गिफ्ट