लखनऊ.मायावती पर आपत्तिजनक शब्द बोले जाने पर विवाद अभी यूपी में थमा नहीं था की अब उनको सुपर्णखा भी बोल दिया है। मायावती सुपर्णखा और दयाशंकर लक्ष्मण उनकी पत्नी स्वाति सिंह दुर्गा बताई जा रही हैं। नेताओं के नाम पर एक विवादित पोस्टर इलाहाबाद में लगाया गया है। इलाहाबाद के सुभाष चौराहे पर एक विवादित पोस्टर मंगलवार को लगाया गया जिसमें मायावती पर आपत्तिजनक टिपण्णी की गई है।
इस विवादित पोस्टर को छात्र नेता अनुराग शुक्ल ने लगाया है। इधर लखनऊ में स्वाति सिंह ने दुर्गा का रूप धारण कर रखा है। वह लगातार बीजेपी पर दयाशंकर सिंह को वापस लाने के लिए दबाव बना रही हैं। हॉस्पिटल में भर्ती होने के बावजूद उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बात करने की कोशिश की।
मंगलवार की दोपहर को गिरफ्तारी से बचने के लिए दयाशंकर सिंह के वकील ने कोर्ट में याचिका दायर की है। सूत्रों की मानें तो अपने पति के निष्कासन से खफा स्वाति सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकती हैं।
स्वाति के दबाव में आये केशव मौर्य सूत्रों की मानें तो दयाशंकर सिंह की पत्नी ने बीजेपी को धमकी दी है कि अगर उनको पार्टी में वापस नहीं लिया गया तो वह बीजेपी की किरकिरी कर देंगी। केशव मौर्य लगातार बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से संपर्क साध रहे हैं।