18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसे में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष की मौत:पत्नी गंभीर

सड़क हादसे (road accident) में बीजेपी अनुसूचित मार्चे के जिलाध्यक्ष की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में उनकी पत्नी और बच्चे भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 13, 2024

district_president_of_bjp_unfair_front_died_in_a_road_accident.jpg

ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत में भाजपा नेता की कार के भी परखच्चे उड़ गए

बुधवार को हरिद्वार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष 45 वर्षीय संजय कुमार कार में सवार होकर परिवार सहित जा रहे थे। वह हरिद्वार-बहादराबाद से धनौरी की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान ट्रक और धनौरी की ओर से आ रही भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष की कार की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में संजय कुमार की मौत हो गई। उनकी कार के भी परखच्चे उड़ गए।

बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर के मुताबिक हादसे में संजय कुमार की मौत हो गई है। उनकी पत्नी सुमन देवी, 12 साल का बेटा अभिजीत सिंह और 15 वर्षीय बेटी बेटी तनुश्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुमन देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ट्रक चालक फरार

सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और बहादराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया।