लखनऊ. भाजपा के आला नेता भले ही अभी सीएम फेस को लेकर अपने अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं मगर बसपा से भाजपा में शामिल होने वाले दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद खुद को सीएम कैंडिडेट के तौर पर देख रहे हैं। इसके लिए बाकायदा सोशल मीडिया पर एक पेज बना है जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्या नेक्स्ट सीएम यूपी 2017 के तौर पर दिख रहे हैं। दो जनवरी को लखनऊ में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है की उस दौरान सीएम फेस तय कर लिया जाएगा। फ़िलहाल बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं ने बीजेपी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई नाम नहीं लिया है।