
Corona
लखनऊ. विधानसभा सत्र (Vidhan Sabha session) से पहले यूपी के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus in UP) मिले हैं। राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह (Udaybhanu Singh) कोरोना की चपेट में आए हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। जिसके बाद वह लखनऊ के एसजीपीजीआई (SGPGI) अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो आर के धीमान ने कहा है कि मंत्री को दोपहर बाद भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। उदयभान सिंह आगरा के फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। दो दिन वह दूसरे मंत्री हैं, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनसे पहले मंगलवार को यूपी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना पॉजिटव मिले थे। मंत्री अतुल गर्ग गाजियाबाद में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। प्रदेश सरकार के 10 मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं दो मंत्रियों का कोरोना से निधन भी हो चुका है। बुधवार को 5,156 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 49,645 पहुंच गई है।
कम हो रहे एक्टिव केस-
सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार से विधानसभा सत्र आरंभ होने से पहले सभी विधायको को कोविड-19 की जांच कराने को कहा गया था। इसी जांच के दौरान राज्य मंत्री संक्रमित पाये गये थे। वहीं इस बीच कुछ राहत की बात यह है कि प्रदेश में बीते तीन दिनों में एक्टिव केसों में कमी आई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि 16 अगस्त को एक्टिव केसों की कुल संख्या 51537 थी। पिछले तीन दिनों में एक्टिव केसों की संख्या लगभग 2000 कम हुई है। 16 अगस्त को एक्टिव केस 51,537, 17 अगस्त को एक्टिव केस 50,893, 18 अगस्त को एक्टिव केस 50,242, तो वहीं बुधवार 19 अगस्त को एक्टिव मामलों की संख्या गिरकर 49645 पहुंच गई है। यह तब है जब इन दिनों प्रतिदिन चार से पांच हजार नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। हालांकि इसका एक कारण नई डिस्चार्ज पॉलिसी भी है।
Published on:
19 Aug 2020 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
