
लखनऊ. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक डॉ के के गुप्ता के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच जल्द पुरा करने और उन्हें पद से हटाने की मांग को लेकर भाजपा विधायक ने प्रदेश सरकार के मंत्री को चिट्ठी लिखी है। बस्ती के रुधौली विधान सभा सीट से भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर सम्बंधित अफसर को हटाने और जांच जल्द पूरा करने की मांग की है।
पूर्व में हो चुकी हैं कई शिकायतें
विधायक ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन को लिखे पत्र में कहा है कि मेरठ के सामाजिक कार्यकर्ता रविकांत ने लगभग एक वर्ष पूर्व शिकायत की थी। इस शिकायत में चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग उत्तर प्रदेश के महानिदेशक डॉ के के गुप्ता के भ्रष्टाचार की शिकायतें की गई थी। शिकायती पत्र में कहा गया था कि डॉ गुप्ता की उम्र 60 वर्ष से अधिक है। इसके बावजूद उन्हें डीजी बना दिया गया। पत्र में लिखा गया है कि पूर्व में भी इस मामले में कई शिकायतें की जा चुकी हैं।
तत्काल पद से हटाने की मांग
विधायक ने मंत्री को लिखे पत्र में महानिदेशक को तत्काल पद से हटाने और पूरे मामले की जांच के लिए शासन स्तर पर विशेष जांच दल गठित करने की मांग की है। पत्र में विधायक ने डीजी के खिलाफ जल्द जांच कराकर विभागीय कार्रवाई की मांग की है। इस पत्र के साथ रविकांत के उन पुराने शिकायती पत्रों को भी संलग्न किया गया है, जिसमें समय-समय पर डॉ गुप्ता के खिलाफ शासन के अफसरों को शिकायतें की गई हैं ।
Published on:
15 Apr 2018 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
