
लखनऊ. उन्नाव रेप केस के मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 7 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है। इससे पहले सीबीआई ने उसे कोर्ट में पेश किया था। कुलदीप सिंह सेंगर को शुक्रवार रात गिरफ़्तार किया गया था। सीबीआई कोर्ट के एसीजेएम सुनील कुमार ने अपहरण, रेप, पोक्सो एक्ट के तहत पेश किए कुलदीप को पहले 28 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। वहीं इस मामले में नया मोड़ आते दिख रहा है। कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी के बाद अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निशाने पर उन्नाव जिला जेल के अधिकारी हैं। अधिकारियों के साथ सीबीआई विधायक के उस रिश्तेदार से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है, जिसके पास जेल में अनाज सप्लाई का ठेका है। आरोप है कि पीड़ित किशोरी के पिता की नौ अप्रैल को उन्नाव जिला अस्पताल में मौत से पहले जेल में विधायक के गुर्गों ने बुरी तरह पिटाई की थी।
गौरतलब है कि रेप पीड़िता के पिता की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हो गया था कि उनकी मौत बेरहमी पिटाई से हुई है। पोस्टमार्टम से साफ हो गया कि मौत बेरहमी से पिटाई और आंत फटने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के पिता के शरीर पर भारी चोट के 14 निशान मिले थे। यह पिटाई इतनी ज्यादा कि गई थी कि पीड़िता के पिता की आंत भी फट गई। रिपोर्ट में मौत की वजह पिटाई से सदमा पहुंचने और सेप्टिसीमिया यानी शरीर में जहर फैलने की बात कही गई थी।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के साथ ही उनके सहयोगियों पर भी सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ऐक्शन में आई सीबीआई ने आरोपी विधायक के बाद उनकी कथित सहयोगी शशि सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।
शशि सिंह से की जा रही पूछताछ
पॉक्सो ऐक्ट में नामजद शशि सिंह को लखनऊ लाकर सीबीआई के दफ्तर में पूछताछ की जा रही है। उन्नाव के माखी गांव में रहने वाले हरिपाल सिंह की पत्नी शशि सिंह पर पीड़िता ने बहला-फुसला कर कुलदीप सिंह सेंगर के पास ले जाने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि शशि पीड़ित लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर विधायक के पास ले गई थी, जहां विधायक ने उसके साथ कथित तौर पर रेप किया। विधायक के बाद शशि सिंह पर सीबीआई का शिकंजा कसने से अब उन लोगों की बेचैनी बढ़ गई है, जो इस मामले में कहीं न कहीं आरोपी हैं।
Published on:
15 Apr 2018 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
