
सीएम योगी ने नवदंपति को ODOP उत्पाद के तोहफे दिए।
UP News: यूपी विधानसभा में मॉनसून सत्र चल रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक- दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो कोई सोचने पर मजबूर हो गया। दरअसल बुधवार को विधानसभा कैंटीन में बीजेपी विधायक राजीव तरारा ने शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी थी। इसमें सभी पार्टियों के नेता शामिल हुए।
इतिहास में पहली बार यूपी विधानसभा में इस तरह का आयोजन किया गया है। राजीव तरारा ने शादी के बाद बुधवार को कैंटीन में भोज का आयोजन किया। इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेता नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओडीओपी के उत्पाद नवदंपति को गिफ्ट देते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, एक ही मोबाइल नंबर पर लाखों लोगों का रजिस्ट्रेशन, मरे का हुआ इलाज
रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य
सीएम योगी के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद सभापति मानवेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, पहुंचे थे। वहीं, विपक्षी दलों के नेताओं में स्वामी प्रसाद मौर्य रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए।
दूसरी बार राजीव तरारा बनें हैं विधायक
27 जून को बीजेपी विधायक राजीव तरारा की उत्तराखंड के रामनगर में शादी हुई थी। शादी में राजीव तरारा ने अपनी दुल्हन के साथ डांस भी किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हुआ था। राजीव तरारा अमरोहा जिले की धनौरा सीट से विधायक हैं। वह दूसरी बार विधायक बने हैं।
Published on:
10 Aug 2023 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
