19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP ने जारी की MLC प्रत्याशियों की लिस्ट, युवा मोर्चा, महिलाओं समेत कायस्थ वोटों पर नज़र

उत्तर प्रदेश में होने वाले एमएलसी चुनावो को लेकर भाजपा अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें महिला, युवा मोर्चा और कायस्थों पर दांव खेला गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Mar 19, 2022

File Photo of BJP Flag shows candidate list

File Photo of BJP Flag shows candidate

भाजपा ने अपने एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। कुल 36 सीटों पर चुनाव होना है। जिसमें से भाजपा ने अपने 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, प्रयागराज से केपी श्रीवास्तव, बहराइच से डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है।

भाजपा से 30 एमएलसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा

प्रतापगढ़ से हरी प्रताप सिंह

बाराबंकी से आनंद कुमार सिंह

बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी

गोंडा से अवधेश सिंह मंजू

फैजाबाद से हरिओम पांडे

गोरखपुर महाराजगंज से सीपी चंद्र

देवरिया से रतन पाल सिंह

आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव

बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू बीजेपी प्रत्याशी

गाजीपुर से चंचल सिंह

इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव

बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह तोमर

झांसी जालौन ललितपुर से रमा निरंजन

इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी

आगरा फिरोजाबाद से विजय शिवहरे

मथुरा एटा मैनपुरी से ओमप्रकाश सिंह

मथुरा एटा मैनपुरी से आशीष यादव आशु

अलीगढ़ से ऋषि पाल सिंह

बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी

मेरठ गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज

मुजफ्फरनगर सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा

एमएलसी चुनाव में36 सीटों पर वोट

यूपी की 36 विधान परिषद सीटों पर चुनाव के लिए को अधिसूचना जारी हो चुकी है। कुल दो चरणों में एमएलसी चुनाव होंगे। जबकि नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे. यूपी विधान परिषद के चुनाव में सपा अपने वर्चस्व को बरकरार रखने की कवायद में है तो बीजेपी बहुमत जुटाने के मकसद से उतरेगी. आपको बताते चले कि वर्तमान में एमएलसी यानी विधान परिषद में सपा पूर्ण बहुमत है।

दो चरण में एमएलसी चुनाव

विधान परिषद चुनाव के पहले चरण में 30 और दूसरे चरण में छह सीटों पर चुनाव है. पहले चरण का नामांकन 15 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेगा. 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 23 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. वहीं, दूसरे चरण में छह सीटों के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरू होंगे और 22 मार्च नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है. 23 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 25 मार्च को नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे. दोनों ही चरणों के लिए नौ अप्रैल को मतदान होगा जबकि 12 अप्रैल को नतीजे आएंगे.

योगी को फिर से बनाने के लिए जनता ने दिया पूर्ण बहुमत

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में भाजपा को विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की जीत हासिल हुई है। जिसमें भाजपा को 255 सीट मिली है। जबकि सपा को 111 सीट ही हासिल हुई है। अब संभवतः 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण होना है। जनता ने दोबारा उन्हें सीएम बनाने के लिए उनपर भरोसा किया है।