11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद हुकुम सिंह का निधन, सीएम योगी व पीएम मोदी ने कहा- हमेशा याद किए जाएंगे

पीएम मोदी ने कहा - उन्होंने यूपी के लोगों के लिए और किसानों के कल्याण के लिए बड़ी मेहनत से काम किया।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Feb 03, 2018

Hukum Singh

Hukum Singh

लखनऊ. भाजपा सासंद हुकुम सिंह का आज शनिवार को निधन हो गया। लंबी बीमारी के कारण वे दो हफ्तों से नोएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती थे, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। हुकुम सिंह के निधन की खबर से यूपी व राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई हैं। कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह कैराना समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश से हिंदुओं के पलायन का मामला उठाने के लिए भी जाने जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत यूपी सरकार से लेकर केंद्र सरकार के बड़े मंत्रियों व दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के सांसद और अनुभवी नेता श्री हुकुम सिंह जी की मृत्यु से मैं बहुत दुखी हूं। उन्होंने यूपी के लोगों के लिए और किसानों के कल्याण के लिए बड़ी मेहनत से काम किया। इस दुखी की घड़ी में मेरी संवेदवाए उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।"

उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ किसान नेता और कैराना से सांसद हुकुम सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मृदुभाषी श्री हुकुम सिंह की संसदीय प्रणाली व परंपराओं के ज्ञाता के रूप में विशिष्ट पहचान थी। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।

यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने लिखा- उत्तर प्रदेश के जनप्रिय नेता परम श्रद्धेय हुकुम सिंह जी के निधन की सूचना प्राप्त हुई मुझे अत्यंत दुख हुआ मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बाबूजी के परिजनों और उनके इष्ट जनों को इस अपार कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें..ओम शांति।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने लिखा, "हम सभी के अग्रज माननीय हुकुम सिंह जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है।उन्होंने जहां एक तरफ राष्ट्र की सेवा भारतीय थल सेना में नेतृत्व प्रदान करके की वहीं वर्षों सामाजिक जीवन में प्रखरता से वह संघर्षरत रहे व पूरे समर्पण से राष्ट्र व समाज हित में कार्य करते रहे। अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि"।

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह जी के निधन का समाचार सुन कर बहुत दुखी हूँ । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें । मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।

भाजपा नेता कलराज मिश्रा ने कहा- उत्तर प्रदेश, कैराना सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता श्री हुकुम सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, अपने जन कल्याण एवं कृषक कल्याण कार्य के लिए वे सदैव याद किये जायेंगे। दुख के इन क्षणो मे उनके परिजनो व समर्थकों के साथ मेरी संवेदनाएं, प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ट्विटर पर लिखा है, "कैराना से सांसद श्री हुकुम सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है, उनके निधन से न केवल राजनीतिक, बल्कि सामाजिक क्षेत्रों में भी अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।"

देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा सांसद हुकुम सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर मुझे गहरी वेदना एवं पीड़ा की अनुभूति हुई है। वे किसानों एवं पिछड़े वर्गों की बुलंद आवाज़ थे और उनके अधिकारों के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा- कैराना (उत्तर प्रदेश) से भाजपा के सांसद हुकुम सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। हुकुम सिंह जी का जीवन जनता की सेवा व संगठन को समर्पित रहा, उनका निधन भाजपा परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति शांति शांति।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर शोक जताते हुए कहा, कैराना से सांसद श्री हुकुम सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है, उनके निधन से न केवल राजनीतिक, बल्कि सामाजिक क्षेत्रों में भी अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।