सुल्तानपुर. भाजपा सांसद वरुण गांधी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंचे। यहां एक कार्यक्रम में वरुण ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए सरकार ने शुल्क निर्धारित किया है। बेचारा बेरोजगार नौजवान इसी में राहत महसूस करने की बात करता है कि रुपये देने पर भी नौकरी मिल जाए तो भी बड़ी बात है। लेकिन उसके बाद भी आसानी से नौकरी नहीं मिलती ।