18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं भी कट्टर राम भक्त और देश भक्त हूं, बीजेपी को असल मुद्दों से कोई मतलब नहीं: वरुण गांधी

पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर एक बार फिर से बरसे हैं । वरुण ने पेपर लीक, 5 सालों से आर्मी और पुलिस में भर्ती न होने को लेकर सरकार को चौतरफा घेरा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vikash Singh

Nov 14, 2022

varun_gandhi_cover_story.jpg

वरुण गांधी आए दिन बीजेपी पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमलावर रहते हैं।

वरुण ने कहा कि इंडिया की पब्लिक भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे पर नहीं, देश के भविष्य और स्वास्थ्य, शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए वोट दे। मैं भी राम भक्त और कट्टर देश भक्त हूं, जो आप सबकी आवाज बनकर सबके साथ खड़ा हूं।

उन्होंने कहा कि किसी नेता, जनप्रतिनिधि ने किसान आंदोलन से लेकर पेपर लीक और भर्ती को लेकर आवाज नहीं उठाई।

जय श्रीराम के नारे पर वोट मत दीजिए, कोई दूसरा आएगा तो 25% कमीशन लेगा

एक दिन के दौरे पर अपने क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने विथरा गांव में सांसद निधि से स्कूल के बच्चों को डेस्क और बेंच उपलब्ध कराया। जनता से चर्चा के दौरान पब्लिक के दिक्कतों को सुनते हुए वरुण गांधी ने अपने भाषण के दौरान अपनी ही बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा।

सांसद वरुण गांधी ने कहा कि आप सब लोग देश का भविष्य हैं। चाहे भारत माता की जय हो या जय श्रीराम के नारे इन सब पर धार्मिक नारों पर वोट मत दीजिए। आप लोग मुद्दे की बात पर वोट करो जिससे हेल्थ और एजुकेशन व्यवस्था बेहतर हो सके।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में 94% सरकारी बैंकों में लोन बिजनेसमैन को दिया जाता है ना कि गरीब और किसानों को। मुझे राजनीति में जात-पात भ्रष्टाचार पसंद नहीं है। लेकिन मैं राजनीति में इसलिए हूं कि मेरी जगह कोई दूसरा आएगा तो 25% कमीशन लेगा।

चीटिंग, बेईमानी और पेपर लीक की वजह शिक्षा माफिया, इनपर नहीं हुई कार्यवाई

वरुण गांधी ने कहा की चीटिंग, बेईमानी और पेपर लीक से युवाओं का फ्यूचर ख़राब हो रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह शिक्षा माफिया है। अगर कोई युवा पीलीभीत से इलाहाबाद या लखनऊ जाकर किसी भर्ती की परीक्षा देता है तो उसमें लगभग 10हजार का खर्च आता है।

इसकी वजह से युवा काफी हताश और परेशान हो जाता है। पेपर लीक मामले में शिक्षा माफिया को न जेल भेजा गया और न ही कोई बड़ी कार्रवाई हुई। 5 साल में पुलिस और आर्मी की कोई भर्ती तक नहीं की गई। अग्निवीर योजना के तहत सपने तो दिखाए गए लेकिन 4 साल की स्कीम ने युवाओं के मनोबल को तोड़ा है।

जब मैंने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को लेकर आवाज उठाई तो लोगों ने मुझे मना किया।

वरुण गांधी अक्सर सरकार के खिलाफ सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं। उनका बीजेपी के खिलाफ बयान पार्टी के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। IMAGE CREDIT: