20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस भाजपा सांसद की सदस्यता हो सकती है रद्द, बसपा प्रत्याशी ने कोर्ट में दाखिल की याचिका

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी त्रिभुवन राम ने वीपी सिंह सरोज के निर्वाचन को रद्द किए जाने की मांग को लेकर दाखिल की याचिका 6 या 7 जुलाई को हाईकोर्ट में हो सकती है सुनवाई

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Jul 04, 2019

BJP MP VP Singh may cancel Saroj membership

इस भाजपा सांसद की सदस्यता हो सकती है रद्द, बसपा प्रत्याशी ने कोर्ट में दाखिल की याचिका

लखनऊ. यूपी के जौनपुर जिले की सुरक्षित मछली शहर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने वाले वीपी सिंह सरोज के निर्वाचन को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी त्रिभुवन राम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रद्द किए जाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की है। याचिका में उन्होंने आरोप लगाया कि 12 मई 2019 को हुए लोकसभा चुनाव के मतदान में कुल जितने वोट पड़े थे, उससे 4128 से ज्यादा वोटों की गिनती अधिकारियों ने मतगणना के दौरान कराई है। इस तरह से मतगणना में गड़बड़ी करके उन्हें हराने साजिश रची गई है। साथ ही कहा कि शाम पांच बजे तक उन्हें भारी मतों से जीता हुआ बताया जा रहा था, लेकिन रात नौ बजे के बाद उन्हें 181 वोटों के अंतर से हारा हुआ घोषित कर दिया गया।

6 या 7 को हाईकोर्ट में हो सकती है सुनवाई

गौरतलब है कि 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा प्रत्याशी को 4,88,397 मत मिले थे, जबकि बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन राम को 4,88,216 वोट मिले थे। बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन राम की चुनाव याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 6 या 7 जुलाई को सुनवाई होने की संभावना जताई जा रही है। इसका फैसला तो इलाहाबाद उच्च न्यायालय की सुनवाई के बाद ही तय किया जाएगा कि किसकी कुर्सी जाएगी।

इस सीट पर 53.54 फीसदी हुआ मतदान

बता दें कि मछलीशहर लोकसभा सीट के लिए छठवें चरण में 12 मई को 53.54 फीसदी मतदान हुआ था। लोकसभा 2014 के चुनाव में भाजपा के राम चरित्र निषाद ने 23 फीसदी मत हासिल किए थे। इस सीट पर 2014 से पहले 15 सालों तक बारी-बारी से एसपी और बीएसपी ने राज किया, लेकिन 2014 आम चुनाव में मोदी लहर में बीजेपी ने यहां वापसी कर ली थी। इसके पहले भाजपा लगातार दो बार 1996 और 1998 में सत्ता हासिल कर चुकी है।

इस सीट के अंतर्गत आते हैं 5 विधानसभा क्षेत्र

साल 2011 की जनगणना के अनुसार मछलीशहर तहसील की कुल जनसंख्या 7,36,209 थी। इनमें 3,75,252 महिलाएं और 7,36,209 पुरुष थे। हालांकि मछलीशहर संसदीय क्षेत्र की कुल आबादी का 22.7 प्रतिशत यानी 166,766 लोग अनुसूचित जाति के हैं। मछलीशहर लोकसभा सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर, मरियाहू, जाफराबाद, केराकत और पिंडरा आते हैं।