
टीवी पर विज्ञापन प्रचार में भाजपा सबसे आगे, इनके पीछे नेटफ्लिक्स और ट्रिवागो
लखनऊ. टेलिविशन की पहुंच ज्यादातर लोगों तक होती है। यह एक ऐसा ऑडियो-विशुअल माध्यम है, जहां न्यूज और एनटेरटेनमेंट से जुड़े प्रोग्राम्स के अलावा विज्ञापन के जरिये प्रमोशन भी जम कर किया जाता है। फिर चाहे यह प्रमोशन किसी ब्रांड का हो या फिर किसी राजनीतिक पार्टी का। आगामी चुनाव से पहले भाजपा अपनी पार्टी के विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए खूब प्रचार कर रही है। इसी के साथ पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी भाजपा विज्ञापन पर जमकर पैसा खर्च कर रही है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) की रिसर्च के मुताबिक बीजेपी विज्ञापन के मामले में टॉप पोजिशन पर है। इसे ट्वीट कर पूर्व सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने कहा है कि मोदी जी काम से ज्यादा प्रचार में विश्वास रखते हैं।
सबसे आगे भाजपा
सोशल मीडिया पर यह डाटा वायरल हो रहा है। डाटा के मुताबिक 10 से 16 नवंबर तक किसके विज्ञापन सबसे ज्यादा टीवी पर दिखाए गए हैं, इसके आंकड़े सामने आए हैं। डाटा के मुताबिक बीजेपी के विज्ञापन अब तक 22,099 बार दिखाए गए हैं। जहां भाजपा वंबर वन है, तो वहीं दूसरे पायदान पर नेटफ्लिक्स और तीसरे पर ट्रिवागो है।
Updated on:
23 Nov 2018 06:36 pm
Published on:
23 Nov 2018 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
