23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ के पार्षदों का जागा बाइक प्रेम , बाइकर बन घूमेंगे लखनऊ में, मंत्री भी होंगे साथ

भाजपा के मेयर, मंत्री और सांसद भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anil Ankur

Nov 16, 2018

Harley Davidson LiveWire

BJP Parshad like to be a biker's, they will move in the city

लखनऊ। लखनऊ के भाजपा पार्षदों को बाईक का प्रेम जाग गया हेै। अब वे 17 नवम्बर को बाइकर बनकर शहर भर के चक्कर लगाएंगे। हाथ में भाजपा के झंडे भी लिए होंगे। इसकी वे पूरी तैयारी कर रहे हैं। भाजपा के मेयर, मंत्री और सांसद भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा लोकसभा लखनऊ की कमल संदेश बाइक रैली की समीक्षा बैठक महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में आहुत की गयी। लोकसभा संयोजक जयपाल सिंह, अवध क्षेत्र संगठन महामंत्री प्रद्युम्न, महापौर संयुक्ता भाटिया ने बैठक में तैयारियोंकी समीक्षा की। जयपाल सिंह ने विधानसभाश: अपेक्षित संख्या के सापेक्ष कितनी संख्या की सूची आ चुकी है की जानकारी ली। अवध क्षेत्र संगठन महामंत्री प्रद्युम्न ने उपस्थित पार्षदों से उनके वार्ड के प्रत्येक बूथ से पांच-पांच बाइक सहित दस कार्यकर्ताओं को रैली में उपस्थिति होना सुनिश्चित करने को कहा।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि संक्षिप्त समय सीमा की सूचना में भी इतनी बड़ी संख्या में पार्षद उपस्थित हुये इससे सिद्ध होता है कि आप सब संगठन के कार्यों हेतु सजग है, संगठन ने जो हम सबसे अपेक्षा की है उसके अनुरूप हम कल की रैली में अपनी अपेक्षित संख्या के साथ रैली में सहभागिता करेंगे। कमल संदेश बाइक रैली के प्रभारी महामंत्री अंजनी श्रीवास्तव ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। अंत में महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने उपस्थित विधानसभा प्रभारियों व संयोजकों एवं उपस्थित पार्षदों से अपेक्षा की कि संगठन के निर्धारित लक्ष्यों को आप सब मिलकर पूरा करते हुये रैली को सफल बनायें।

लखनऊ महानगर के कार्यकर्ता, पार्षदों ने हमेशा संगठन की अपेक्षा से बढ़कर लक्ष्यों की प्राप्ति की है। बैठक में मुख्य रूप से विधायक सुरेश श्रीवास्तव, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, रामऔतार कनौजिया, नगर निगम के उपसभापति अरूण तिवारी, सचेतक
रजनीश गुप्ता, विधानसभा प्रभारी मनोहर सिंह, विनोद बाजपेयी, मान सिंह, हृदय नारायण श्रीवास्तव, संयोजक हरशरणलाल गुप्ता, अनुराग मिश्रा अन्नू, अमित गुप्ता, विवेक तोमर सहित रमेश कपूर बाबा, देवशर्मा मिश्रा मुन्ना नागेन्द्र सिंह, श्रवण नायक, कुमकुम राजपूत, गीता अवस्थी, शशी गुप्ता, रेखा भट्नागर, रूपाली अग्रवाल, रंजीत सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, रामकुमार वर्मा, वीरेन्द्र कुमार वीरू, सुशील तिवारी पम्मी, राजेश गब्बर, पृथ्वी गुप्ता सहित पार्षदगण उपस्थित रहे। यह जानकारी महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने दी।