
Mahendra nath pandey
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि विपक्षियों के पास न कोई मुद्दा है और न कोई एजेंडा वे सिर्फ मोदी रोको, मोदी विरोधी अभियान में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी जितना मोदी का विरोध कर रहें है, उतनी ही ज्यादा मोदी जी की लोकप्रियता बढ़ रही है। आज सिर्फ भारत ही नही विदेशों में भी मोदी जी के कार्यो को सराहा जा रहा है इतना ही नही उनके कार्यो को विश्व सम्मानित भी कर रहा है, यह प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव की बात है।
डॉ पांडेय ने कहा कि मोदी जी ने गत दिनों अपने वाराणसी प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओ से कहा था कि ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ की तर्ज पर कार्यकर्ताओं को काम करना चाहिए। यदि हमने बूथ जीत लिया तो चुनाव में हमारी जीत को कोई रोक नही सकता। उन्होंने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 10 से 15 नवम्बर तक हमने बूथ समितियों का अभिनंदन करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बड़े नेता, विधायक, क्षेत्र के पदाधिकारी, जिले के पदाधिकारी प्रत्येक बूथ समिति के अभिनंदन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस अभिनन्दन कार्यक्रम के तहत बूथ समिति के सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया जाएगा।
डॉ. पांडेय ने कहा कि इस आयोजन से बूथ समितियों का भौतिक सत्यापन भी हो जाएगा साथ ही 17 नवम्बर को निकालने वाली बाइक रैली जिसमें हर बूथ से कम से कम 5 बाइक सवार कार्यकर्ता भाग लेंगे, उनकी सूची बनाने में भी आसानी होगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ पांडेय ने कहा कि आगामी 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक सभी विधानसभाओं में पदयात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 25-25 कार्यकर्ताओं की 6 टोलियां बनाई जाएंगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि विपक्षियों के पास न कोई मुद्दा है और न कोई एजेंडा वे सिर्फ मोदी रोको, मोदी विरोधी अभियान में लगे हुए हैं।
Published on:
07 Nov 2018 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
