8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती पर भड़के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कहा- बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत हैं बसपा सुप्रीमो

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने मायावती पर जमकर जमकर निशाना साधा है...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Aug 01, 2018

mahendra nath pandey targets mayawati

मायावती पर भड़के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कहा- बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत हैं बसपा सुप्रीमो

लखनऊ. असम में घुसपैठ मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने मायावती पर जमकर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाना चाह रही हैं, लेकिन कुछ भी बोलने से पहले उन्हें इतिहास जरूर जान लेना चाहिये। असम में बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ आंदोलन के दौरान सैकड़ों नौजवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। उस वक्त मायावती का कहीं अता-पता तक नहीं था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों की पहली पसंद भारतीय जनता पार्टी बनती जा रही है। जनता के बीच बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से मायावती भयभीत हैं। इसलिये वह ऐसी अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं।

डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के पास असम समझौते को लागू करने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन भाजपा ने इसे कर दिखाया है। अब वोटों की राजनीति के चलते मायावती कांग्रेस संग कदमताल कर रही हैं और इस तरह की अनर्गल बयानबाजी निंदनीय है। उन्होंने जिस तरह से अल्पसंख्यकों को बांग्लादेशी घुसपैठ से जोड़ने की कोशिश की है, राष्ट्रविरोधी सोच का परिचायक है। राष्ट्रभक्ति को लेकर अल्पसंख्यकों का लंबा इतिहास रहा है, उन्हें बांग्लादेशी घुसपैठियों संग जोड़कर मायावती राष्ट्रभक्त लोगों का अपमान कर रही हैं।

मायावती ने क्या दिया था बयान
बसपा सुप्रीमो मायावती असम मामले पर बयान देते हुए कहा कि असम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एनआरसी की रिपोर्ट जारी कर 40 लाख से अधिक धार्मिक व भाषाई अल्पसंख्यकों की नागरिकता समाप्त कर अपनी संकीर्ण व विभाजनकारी मकसद को प्राप्त कर लिया है, जिसे देश भर में उन्मादी समस्या पैदा हो रही है। मायावती ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर आवाश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि सालों से असम में रह रहे लोग अगर अपनी नागरिकता के ठोस सुबूत नहीं दे पाये तो इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी नागरिकता छीन ली जाये।