
CM yogi
लखनऊ. भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी व विधायक राकेश बघेल के बीच एक बैठक के दौरान हुई मारपीट का मामला गर्माने लगा है। भाजपा ने तुरंत इसका संज्ञान लेते हुए दोनों को लखनऊ तलब किया है। बताया जा रहा है कि दोनों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की जा सकती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने सख्ती दिखाते हुए दोनों को लखनऊ बुलाया है। महेंद्र नाथ पांडे ने लखनऊ में एक बयान में कहा कि मैंने इस अत्यंत अशोभनीय व अमर्यादित घटना का संज्ञान लिया है। दोनों को मैं लखनऊ बुला रहा हूं। पार्टी अनुशासन की परिधि में कड़े कदम उठाए जाएंगे।
यह था मामला-
आपको बता दें आपका बता दें कि संतकबीरनगर में जिला अनुश्रवण व निगरानी समिति की बैठक में भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी व विधायक राकेश बघेल में कहा सुनी हो गई। दोनों ने एक-दूसरे के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल भी किया। लेकिन बात तब ज्यादा बिगड़ गई जब सांसद ने विधायक पर सब के सामने अपने जूते से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। विधायक राकेश बघेल भी शांत नहीं बैठे। जवाब में उन्होंने भी सांसद पर कई थप्पड़ बरसाए यह सब प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन के सामने हुआ, जो यह देश वहां से भाग निकले।
अखिलेश ने दिया बयान-
मामले पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज उप्र में विश्व की सबसे अनुशासित राजनीतिक पार्टी का दावा करनेवाली भाजपा के सांसद व विधायक जी के मध्य जूतों का सादर आदान-प्रदान हुआ। यह आगामी चुनावों में अपनी हार से आशंकित भाजपा की हताशा है। सच तो ये है कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं।
Published on:
06 Mar 2019 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
