1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत का “हीरो” ये नेता! इनके ‘चक्रव्यूह’ में फंस गए विरोधी

UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बीजेपी की रणनीति के आगे सभी विपक्षी दल फेल साबित हुए हैं। बीजेपी ने इस जीत का श्रेय पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी को दिया है, लेकिन इसके असली नायक बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह को माना जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

May 14, 2023

BJP victory in UP Nikay Chunav Hero Dharampal Singh

नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह को जीत का असली "नायक" माना जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है। यह पहला अवसर है, जब सभी 17 नगर निगम में एक ही पार्टी ने परचम लहराया है। इस जीत के पीछे यूपी भाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा हाथ बताया जा रहा है। उन्होंने ऐसी चक्रव्यूह रचना बनाई, जिसमें सभी विपक्षी उलझ गए और चारों खाने चित हो गए।

उन्होंने न सिर्फ निकाय चुनाव की रणनीति तैयार की बल्कि रामपुर के स्वार और मिजार्पुर की छानबे सीट पर गठबंधन का चक्रव्यूह भी तैयार किया। इसे विपक्ष भेद नहीं सका। छोटे स्तर पर होने वाले निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद नाराजगी अन्य दलों की तरह भाजपा में भी सतह पर आई, लेकिन इसका अधिक असर पार्टी ने नहीं होने दिया।

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव में लालू यादव की पार्टी की हुई एंट्री, बिजनौर की इस पर जीती RJD

प्रबुद्ध सम्मेलनों का भी दिखा चुनाव पर असर
असल में निकाय चुनाव धर्मपाल सिंह का इम्तिहान भी था, क्योंकि उन्हें इस चुनाव के जरिए लोकसभा चुनाव के लिए रास्ता तैयार करना था। इस चुनाव में उन्होंने कुछ नए प्रयोग भी किए थे। इसके साथ ही बूथ स्तर पर भी रणनीति बनाई थी। निकाय चुनाव में पन्ना प्रमुखों को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके अलावा जातिगत वोटों को साधने के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन भी कराए गए थे।

टिकट बंटवारे को लेकर हुई नाराजगी का नहीं दिखा असर
यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की तरफ से टिकट बंटवारे को लेकर काफी सावधानी बरती गई। पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं को पहले प्राथमिकता दी गई। हालांकि टिकट नहीं मिलने से कुछ नेताओं में नाराजगी भी दिखाई दी, लेकिन इसका असर नहीं दिखा।