
MP BJP will shine politics on the strength of these new faces,,MP BJP will shine politics on the strength of these new faces,,
लखनऊ. UP Assembly Elections 2022- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने टिकट वितरण का फॉर्मूला तय कर लिया है। नये फॉर्मूले के तहत पार्टी की कसौटी पर खरे नहीं उतरने वाले करीब 150 उम्मीदवारों के टिकट कटना तय है। इनमें 2017 में जीते और हारे उम्मीदवार भी शामिल हैं। इनकी जगह नये और सक्रिय चेहरों को मौका दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, टिकट वितरण का जो नया फॉर्मूला सेट किया गया है, उसके मुताबिक ऐसे कई विधायकों के टिकट कट जाएंगे जो साढ़े चार वर्षों के दौरान पार्टी की गतिविधियों और अपने क्षेत्र में निष्क्रिय रहे हैं या फिर अनर्गल बयानबाजी से सरकार व संगठन को कटघरे में खड़ा किया है। इसके अलावा 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके व विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारी से जूझ रहे विधायकों पर टिकट कटना तय माना जा रहा है।
नाम न छापने की शर्त पर बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी का आलाकमान का मानना है कि जिन विधायकों से स्थानीय जनता, कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारी नाराज हैं। फीडबैक भी उनके खिलाफ है, उनकी जगह नये चेहरों को मौका देना पार्टी के लिए फायदेमंद साबित होगा। इसके 2017 में बीजेपी के टिकट पर लड़े उन हारे प्रत्याशियों के टिकट भी काटे जा सकते हैं, जिनकी हार का अंतर ज्यादा है।
हर विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों का सर्वे
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने 350 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। यह इतना आसान नहीं है। इसलिए प्रत्याशियों के चयन में बेहद सतर्कता बरती जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, संघ और संगठन के पदाधिकारी हर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों का सर्वे कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रत्याशियों का फीडबैक जुटा रहे हैं। खुद, गृहमंत्री अमित शाह के स्तर पर भी विभिन्न एजेंसियों के जरिये प्रत्याशियों का सर्वे कराया जा रहा है। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल जिस तरह से यूपी में सक्रिय हैं, माना जा रहा है कि प्रत्याशियों के चयन में आएएसएस की भी भूमिका अहम होगी।
एक विधानसभा से संसदीय बोर्ड को जाएंगे तीन नाम
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा आलाकमान की ओर से जिला संगठन से एक-एक विधानसभा सीट के लिए तीन-तीन संभावित प्रत्याशियों की सूची पूरी डिटेल के साथ मांगी जा रही है। वहीं, क्षेत्रीय टीमों से भी तीन-तीन नाम भेजने को कहा है। जिलों से आने वाली लिस्ट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और महामंत्री संगठन सुनील बंसल की कमेटी तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर संसदीय बोर्ड को भेजेगी।
यह भी पढ़ें : यूपी में कांग्रेस के 100 वॉर रूम करेंगे भाजपा का मुकाबला
Updated on:
29 Sept 2021 03:41 pm
Published on:
29 Sept 2021 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
