लखनऊ. उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव भाजपा प्रत्याशियों के लिए करो-मरो वाली स्थिति तो होगी ही, साथ ही मोदी लहर में लोकसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा सांसदों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। पार्टी सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन ही 2019 में सांसदों का भविष्य तय करेगा। इस प्रदर्शन के आधार पर ही तय होगा कि किसे टिकट मिले और किसे नहीं।