25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Election 2017: मोदी लहर में जीतने वाले सांसदों की होगी अग्निपरीक्षा

2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन के आधार पर ही भारतीय जनता पार्टी 2019 में लोकसभा प्रत्याशियों को टिकट देगी...

2 min read
Google source verification

image

Hariom Dwivedi

Dec 06, 2016

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

लखनऊ. उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव भाजपा प्रत्याशियों के लिए करो-मरो वाली स्थिति तो होगी ही, साथ ही मोदी लहर में लोकसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा सांसदों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। पार्टी सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन ही 2019 में सांसदों का भविष्य तय करेगा। इस प्रदर्शन के आधार पर ही तय होगा कि किसे टिकट मिले और किसे नहीं।


पार्टी आलाकमान ने सांसदों को साफ निर्देश दे रखे हैं कि सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जी-जान से जुट जाएं और प्रत्याशियों को जिताएं। सांसदों को यह भी निर्देश है कि वे विधानसभावार संगठन से लेकर योजनाओं तक में आने वाली दिक्कतों को सॉल्व करें और पार्टी पदाधिकारियों तक इसका फीडबैक पहुंचाएं। इस पूरी कवायद का मकसद बूथ स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल तय करना है।


विजन डॉक्युमेंट में शामिल होगी जनता की राय
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा विजन डॉक्युमेंट की तैयारियों पर खासा ध्यान दे रही है। विजन डॉक्युमेंट को तैयार करवाने का जिम्मा भी वर्तमान सांसदों को सौंपा गया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जनता की राय पर ही विजन डॉक्युमेंट तैयार किया जाएगा। इसलिए जनता का फीडबैक पार्टी के लिए बहुत मायने रखता है।


बूथ कार्यकर्ताओं से तैयारियों का फीडबैक लेंगे प्रधानमंत्री
विधायकों और सांसदों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 दिसंबर को वाराणसी में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री की इस पूरी कवायद को नोटबंदी के बाद जनता का फीडबैक लेने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। इसके जरिए वह विधायकों और सांसदों की विधानसभा तैयारियों का जायजा भी लेंगे। क्योंकि बूथ कार्यकर्ता ही सही स्थिति बता सकेंगे।


2017 का प्रदर्शन ही तय करेगा 2019 का टिकट
कुल मिलाकर 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन के आधार पर ही भारतीय जनता पार्टी 2019 में लोकसभा प्रत्याशियों को टिकट वितरित करेगी। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में यूपी से जीते 71 भाजपा सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

ये भी पढ़िए-narendra-modi-note-bandi-decision-after-industrilist-opinion-1457465/" target="_blank"> मुलायम बोले- उद्योगपतियों की राय पर लिया नोटबंदी का फैसला

फोटो- फाइल तस्वीर

ये भी पढ़ें

image