11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी आज जारी करेगी संकल्प पत्र, सीएम योगी भी चुनाव प्रचार में आएंगे!

Municipal Elections 2025:भाजपा आज उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव का संकल्प पत्र जारी करेगी। पहला संकल्प पत्र पूरे राज्य के लिए होगा। वहीं दूसरा संकल्प पत्र राज्य के 11 नगर निगमों के लिए होगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Jan 15, 2025

BJP will release resolution letter today in Uttarakhand municipal elections

सीएम पुष्कर सिंह धामी और सीएम योगी आदित्यनाथ

Municipal Elections 2025:भाजपा आज नगर निकाय चुनाव का संकल्प पत्र जारी करेगी। उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किए जाएंगे। बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने सहयोगी कैबिनेट मंत्रियों, पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी करेंगे। पार्टी ने गहन विचार विमर्श और आम लोगों के सुझावों के आधार पर निकाय चुनावों के लिए संकल्प पत्र तैयार किया है। कोठारी के मुताबिक एक प्रदेश स्तर का संकल्प पत्र होगा जबकि 11 नगर निगमों के लिए अलग अलग संकल्प पत्र भी जारी किए जाएंगे। इस संकल्प पत्र के जरिए पार्टी अपनी सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजना को सामने रखेगी। इधर, राज्य में मतदान की तिथि नजदीक आते ही चुनाव प्रचार तेज हो गया है। भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्याशी देर शाम तक गली-मोहल्लों में प्रचार में जुटे हुए हैं। बीजेपी की ओर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी प्रचार के लिए बुलावा भेजा गया है।

सीएम योगी स्टार प्रचारक

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव प्रचार अभियान तेजी पकड़ चुका है। प्रचार के अंतिम चरण में 20 जनवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं। भाजपा के निकाय चुनावों के स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि यदि समय मिला तो सीएम योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी, रुड़की और ऋषिकेश आदि स्थानों पर जन सभाएं कर सकते हैं। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक पार्टी निकाय चुनावों में शत प्रतिशत जीत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें- Latest Weather News:कल से हफ्ते भर बारिश की चेतावनी, मौसम दिखाएगा कड़े तेवर

कांग्रेस प्रदेश स्तर के नेताओं पर निर्भर

उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी में निकाय चुनाव प्रचार का सारा दारोमदार प्रदेश स्तरीय नेताओं के कंधे पर ही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रभारी समेत कुछ नेताओं के चुनाव प्रचार में उपस्थिति के लिए अनुरोध किया गया था, लेकिन अभी तक किसी भी केंद्रीय नेता का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। निकाय चुनाव के तहत जैसे-जैसे प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है, प्रत्याशियों की ओर से बड़े नेताओं की डिमांड की जा रही है। भाजपा इस मोर्चे पर कांग्रेस से बढ़त लेती दिखाई दे रही है। यहां तक की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी अभी तक उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है।