
योगी सरकार बीसी सखियों को देगी दो-दो साड़ियों का गिफ्ट, साढ़े 22 करोड़ रुपये जारी।
Azamgarh Rampur Byelections में भाजपा को मिली जीत का जश्न मनाने के लिए योगी आदित्यनाथ भाजपा मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया। उन्होने कहा कि, जनता ने उपचुनाव जिताकर 2024 लोकसभा चुनाव का मूड बता दिया है। भीषण गर्मी के मौसम में भी कार्यकर्ताओं के उत्साह ने हमारी जीत को प्रभावी बनाया है। ये जीत कार्यकर्ताओं की जीत है।
डबल इंजिन की सरकार से जनता को भरोसा, इसलिए जीते
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, यूपी में लोकसभा के दो उपचुनाव में जो परिणाम सामने आए हैं। डबल इंजन की सरकार ने डबल जीत इस चुनाव में हासिल की है। पीएम का नेतृत्व बीजेपी के कार्यकर्ताओं का परिश्रम और जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।
उपचुनाव में हमारी जीत का मतलब 2024 लोकसभा का साफ संदेश
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, दोनों सीट जीतकर 2024 के लिए संदेश दे दिया है। हमने जो काम किये हैं उनको जनता ने हाथों हाथ लिया है। विधानसभा में जनता ने साथ दिया था हमें बड़ी जीत मिली। विधानसभा चुनाव में भी प्रचंड जीत हासिल की हुई थी। अब उपचुनाव में भी जीत हासिल की है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, इस बार फिर से चुनाव के परिणाम सबका साथ सबका विकास सबको साथ लेके चलने की जो नीति की बदौलत ही हैं। ये जनादेश के विकास का प्रतीक है, निरहुआ और घनश्याम लोधी की को विजय की बधाई देता हूँ. अपने कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई देता हूँ इतनी प्रचंड गर्मी में डट के खड़े रहे और जीत दिलाने का काम किया.
Published on:
26 Jun 2022 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
