
रेलवे टिकट ब्लैक मार्केटिंग रैकेट का पर्दाफाश, PC: 'X'
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्सल ऑफिस के पास दो आरोपियों को पकड़ा गया है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की क्राइम ब्रांच ने रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाले गिरोह को घर दबोचा है। यह गिरोह दक्षिण भारत से एयर कार्गो के जरिए तत्काल टिकट लाकर लखनऊ में ऊंचे दामों पर बेचता था।
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी बेंगलुरु और हैदराबाद के छोटे रेलवे रिजर्वेशन सेंटर्स के कर्मचारियों के साथ मिलकर काम कर रहे थे। इन लोगों ने कुल 80 तत्काल टिकटों की बुकिंग की थी, जिसकी कुल कीमत करीब 1.34 लाख रुपये है। ये टिकट आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के विभिन्न रिजर्वेशन काउंटरों से 20 अलग-अलग नामों से बुक किए गए थे।
टिकटों को एयर कार्गो के जरिए लखनऊ भेजा गया। जब आरपीएफ ने इन पर कार्रवाई की, तो एक असली टिकट के साथ 19 अन्य टिकटों की फोटोकॉपी बरामद की गई। सभी टिकट पहले से बुक किए गए थे और बिचौलियों के जरिए अलग-अलग दक्षिण भारतीय स्थानों से इकट्ठे किए गए थे।
गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पहचान मोहम्मद कैफ और गौरव उर्फ प्रिंस के रूप में हुई है। दोनों संजय नगर, लखनऊ के निवासी हैं। जांच में पता चला है कि इस गिरोह से कई और लोग जुड़े हैं जिनमें मुंबई का ट्रैवल एजेंट मनीष कांदर और मयूर गणेश भी शामिल हैं। इसके साथ ही लखनऊ निवासी मोहम्मद शाबान पर भी नजर रखी जा रही है। कई कार्गो कर्मचारी और दक्षिण भारत के एजेंट भी जांच के दायरे में हैं।
Published on:
18 Jun 2025 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
