
CM Yogi Adityanath
लखनऊ. खनन निदेशालय से जुड़ी सेवाएं अब ऑनलाइन मिल सकेंगी। आम लोग उपखनिजों का वास्तविक मूल वेबसाइट पर देख कर खरीदारी कर सकेंगे। इसके लिए नई वेबसाइट लांच की गई है। निदेशक डॉ रोशन जैकब ने बताया कि आम लोगों को उचित मूल्य पर उपखनिज पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो सकेगा।
वेबसाइट का हुआ शुभारंभ
राज्य मंत्री अर्चना पांडेय खनन निदेशालय की नई वेबसाइट www.edgmup.in का शुभारंभ किया। निदेशक ने बताया की वेबसाइट पर निदेशालय के खनिज अन्वेषण व खनन से संबंधित समस्त सूचनाओं के साथ प्रदेश के जनपदों में बालू, मोरंग, गिट्टी, पत्थर एवं अन्य खनिजों के स्वीकृत खनन पट्टों का ब्यौरा दर्ज होगा। इसमें पट्टा धारक का नाम, मोबाइल नंबर, खनन क्षेत्र का नाम, क्षेत्रफल का विवरण जैसी जानकारियां होंगी। इसके साथ ही उक्त खनिजों का दिन प्रतिदिन का मूल्य प्रति घन मीटर और प्रति घन फुट के अनुसार दिया जाएगा।
आम आदमी सुझाव भी दे सकेंगे
जिला खनन अधिकारी/खान निरीक्षकों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि रोजाना सूचनाएं जल्द से जल्द तय समय सीमा के अंदर वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। वेबसाइट पर अपलोड विभागीय सूचनाओं के संबंध में आम लोग भी अपना सुझाव दे सकेंगे। इन सुझावों पर संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द कार्रवाई कर निस्तारित करेंगे।
ये होगा वेबसाइट में
उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट पर प्रदेश के सभी जिलों के खनिज विभाग के अधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर मिल जाएंगे। प्रदेश के मानचित्र पर जनपद पर क्लिक कर खनिजों की उपलब्धता का विवरण एवं उसका विक्रय मूल देखा जा सकेगा। इससे उपखनिज खरीदने वाले व्यक्तियों को उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकेंगे। इस वेबसाइट का विकास यूपी डेस्को ने इस तरह विकसित किया है कि जो जीआईजीडब्लू के 115 मानकों को पूरा करती है।
Updated on:
12 Jan 2019 10:43 am
Published on:
12 Jan 2019 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
