1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive: बोरवेल का पानी पीते हैं तो हो जाएं सावधान, समय से पहले हो सकते हैं बूढ़े

पानी का स्वास्थ्य से सीधा रिश्ता है। पीने के पानी में अगर किसी तरह की अस्वच्छता हो, तो कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं

2 min read
Google source verification
borewell water

लखनऊ. अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छा खाना बहुत जरूरी है। जितना जरूरी सही खाना होता है, उतना ही जरूरी होता है शुद्ध पानी। पानी का स्वास्थ्य से सीधा रिश्ता है। पीने के पानी में अगर किसी तरह की अस्वच्छता हो, तो कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। इससे स्किन इंफेक्शन होता है, दाने निकलते हैं, बाल झड़ता है, बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं। हड्डियों में विकृति आती है। कई तरह की गंभीर बीमारियां भी पैदा हो जाती हैं।

जानिए कौन सा पानी दे रहा कौन सी बीमारी

पीने के पानी से होने वाली परेशानियां रातों की नींद उड़ा सकती हैं। इसलिए स्वच्छ पानी पीना बहुत जरूरी है। यहां हम आपको उदाहरण सहित बता रहे हैं कि कौन सा पानी आपको कौन सी बीमारियां दे रहा है। आप इससे कैसे बच सकते हैं। शहरों और ग्रामीण इलाकों में पानी की सप्लाई में खामियों के चलते हम और आप जमीन में डीप बोरिंग करके जहां भूगर्भ जल स्तर को प्रभावित कर रहे हैं, वहीं अब इससे समय से पहले बुढ़ापा भी आ रहा है। 150 फीट से नीचे पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होती है। इससे दांत पीले होने के साथ-साथ हड्डियों में ढेढ़ापन जैसी बीमारी बढ़ रही और लोग जल्द बुढ़ापे के शिकार हो रहे हैं।

इस तरह का जल खतरनाक

शहरी क्षेत्र के भूगर्भ में रूपांतरित चट्टानें हैं जिसे नासि कहते हैं। ये जमीन के नीचे काफी गहराई तक फैला रहता है, जिसके काले हिस्से में फ्लोराइड रहता है। जो पानी लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल में लाते हैं, वह वर्षा जल होता है। वर्षा जल भूगर्भ में 150 फीट की गहराई तक पहुंचता है। यह भूगर्भ में फ्लोराइड के प्रभाव को कम या संतुलित करता है। यही वजह है कि इतनी गहराई वाले जल से बीमारी का खतरा नहीं रहता है। लेकिन, कोई भी चीज अगर एक सीमा में हो, तो ही बेहतर है।

गंदा पानी त्वचा की रंगत करता है फीका

गंदा पानी पीने की समस्या कोई छोटी मोटी बात नहीं है। इसे गंभीर रूप से लिया जाना चाहिए नहीं तो कई ऐसी परेशानियां होना शुरू हो जाती हैं, जो कम उम्र में आपकी जवां त्वचा की रौनक छीन सकती हैं।

फ्लोराइड का कहां कितना प्रभाव

फ्लोराइड कितना घातक हो सकता है, यह यूपी के रायबरेली, उन्नाव और सोनभद्र जैसे जिलों में देखा जा सकता है। गंदा पानी पीने के कारण लोग 45 की उम्र में 80 के बुजुर्ग लगते हैं। हड्डियां इस कदर कमजोर हो जाती हैं कि खुद उठते-बैठते भी नहीं बनता है। इस हालत का जिम्मेदार है फ्लोरोसिस रोग। ये भोजन और पीने के पानी के जरिए शरीर में प्रवेश करता है। फ्लोरोसिस के कारण दांत पीले पड़ सकते हैं। यह जोड़ों के भी प्रभावित करता है।

पार्लियामेंट में उठा मुद्दा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली और सोनभद्र जैसे जिलों में गंदे पानी से होने वाली परेशानी का मुद्दा पार्लियामेंट में भी उठ चुका है। साल 2014 में तत्कालीन सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत ने लोकसभा में और उनसे पहले सांसद प्रभात झा ने राज्यसभा में इसे उठाया था। स्थानीय सांसद छोटेलाल खरवार ने भी पिछले साल इस मामले को लोकसभा में उठाया था। बावजूद इसके अब तक इस गंभीर मामले का कोई हल नहीं निकाला गया।

क्या कहते हैं डॉक्टर

डॉक्टर राहुल जैन बताते हैं कि फ्लोराइड की जरूरत से ज्यादा मात्रा शरीर में जाने से हड्डियों में टेढ़ापन आ जाता है। यही वजह है कि समय से पहले ही 35-40 के महिला-पुरुष भी 75-80 वर्ष के वृद्ध की तरह झुककर चलते हैं। दांत में पीलापन, थायरॉयड, आंख, कान और लीवर पर भी प्रभाव पड़ता है।