20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुक्केबाजों ने फाइनल में दिखाया दमखम

प्रथम स्वर्गीय सत्यदेव सिंह मेमोरियल बॉक्सिंग चैंपियनशिप दूसरे दिन भी मुक्केबाजों ने फाइनल में दिखाया दमखम

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Dec 11, 2021

बॉक्सिंग चैंपियनशिप में  मुक्केबाजों ने फाइनल में दिखाया दमखम

बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुक्केबाजों ने फाइनल में दिखाया दमखम

लखनऊ : यशदीप अविरल, दक्ष गोपाल, शैलेश, शिवानी , सानिया, मोनिका, रिया, कामना , वैष्णवी, शिखा और गौरी ने प्रथम स्वर्गीय श्री सत्यदेव सिंह मेमोरियल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन फाइनल मुकाबलों में दम -ख़म दिखाते हुए जीत दर्ज की।

जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे दिन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) ने मुकाबलों की शुरुआत कराई। उन्होंने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि स्पर्धाएं आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है। कोई जीतता है कोई हारता है, हारने वाला फिर आगे बढ़कर जीतने की दिशा में प्रयत्न करता है और इस तरह से क्रम चलता रहता है और इन्ही स्पर्धाओं के माध्यम से खिलाड़ी अपने क्षेत्र में उन्नति की ओर बढ़ता है। इस दौरान लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी सहित लखनऊ जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री सहित सचिव सहदेव सिंह मौजूद थे।

दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में मिनी सब जूनियर ग्रुप 30 से 32 किलो में यशदीप सिंह ने अनिरुद्ध को, 18 से 20 किलोग्राम में अविरल ने तेजप्रताप को , 34 से 36 किलोग्राम में दक्ष गोपाल ने अवतार को, 40 से 42 किलोग्राम में शैलेश ने अवि को, सब जुनियर बालिका में 42 से 44 किलो में शिवानी ने कांति को, 46 से 48 किलोग्राम में सानिया ने नूर को, 52 से 54 किलो में मोनिका ने काजल को, 40 से 42 किलोग्राम में रिया ने कल्पना को, जूनियर बालिका ग्रुप 44 से 46 किलो में कामना ने दिव्यांशी को, 48 से 50 किलो में वैष्णवी ने अनिशा को हराया जबकि सीनियर बालिका मे 57 से 60 किलोग्राम में शिखा और गौरी ने जीत दर्ज की।

लखनऊ जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री ने बताया कि चैंपियनशिप का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 12 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे होगा। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान बबिता फोगाट मुख्य अतिथि होंगी।