
यूपी के लखनऊ में पुलिस वालों ने सुसाइड करने जा रहे युवक की जान बचा ली। युवक अपनी गर्लफ्रेंड से इस कदर नाराज हुआ कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला ले लिया। युवक ने एक्सपायरी डेट की दवा खाई और इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया। META ने इसका अलर्ट पुलिस को भेजा। पुलिस बिना वक्त गवांए लोकेशन पर पहुंची और युवक की जान बचा ली।
डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर एसटीएफ कंट्रोल रूम से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस मीडिया सेल को 2:28 बजे सूचना दी गई। इसके बाद उन्होंने युवक की लोकेशन ट्रेस करवाई और वहां पहुंचकर उन्होंने उसकी जान बचा ली। थाना प्रभारी ने तुरंत छात्र को पानी पिलाकर उल्टी करवा दी। परिवार के साथ इलाज के अस्पताल भिजवाया। जब युवक से ऐसा करने का कारण पूछा गया तो लड़के ने कहा- गर्लफ्रेंड ने उसका दिल दुखाने वाली बात कह दी थी, उसी से आहत होकर वो आत्महत्या करना चाह रहा था।
पुलिस ने बताया- हमने अलर्ट मिलते ही युवक की लोकेशन पता लगवाई। फिर उसके घर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया। साथ में पुलिस भी अस्पताल गई। छात्र ने पुलिस से वादा किया कि वह भविष्य में कभी ऐसी गलती नहीं की है।
Published on:
25 Sept 2024 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
