24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिपाही की एसपी से गुहार- सभी सिपाहियों से पांच-पांच सौ रुपए की मदद कराएं, वरना आत्महत्या कर लेगा

Constable plea to SP उत्तर प्रदेश के उन्नाव में डायल 112 के सिपाही ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है। जिसमें उसने बताया है कि ऑनलाइन गेमिंग में 15 लाख रुपए हार गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
वीडियो वायरल करने वाला सिपाही

वीडियो वायरल करने वाला सिपाही

Constable plea to SP उत्तर प्रदेश के उन्नाव में डायल 112 के सिपाही ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है। जिसमें उसने बताया है कि ऑनलाइन गेमिंग में 15 लाख रुपए हार गया है। यह रुपए उसने लोन और उधार में लिया था। यदि सभी सिपाही पांच-पांच सौ रुपए की मदद कर दें। तो उसका कर्ज उतर जाएगा और वह सामान्य जिंदगी जी लेगा। वरना आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें: पहचान छुपा कर हिंदू लड़की से दोस्ती, बुर्का पहनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव, धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज

और अपना नाम भी बता रहा है। जिसमें वह बताता है कि वह डायल 112 में कार्यरत है। पिछले काफी दिनों से वह काफी परेशान है। बैंक से लोन और लोगों से उधार लेकर ऑनलाइन गेमिंग में 10 से 15 लाख रुपए हार गया है। जिससे उसकी मानसिक स्थिति काफी खराब हो गई है। वह आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका है।

एसपी से मदद की गुहार

Constable plea to SP एसपी को संबोधित करते हुए कांस्टेबल ने कहा कि उसकी आखिरी उम्मीद आप हैं। यदि आप प्रत्येक कर्मचारी से पांच-पांच सौ रुपए की मदद करा दें तो वह आत्महत्या नहीं करेगा। वरना वह आत्महत्या कर लेगा। अपने वीडियो के अंत में एक बार उसने फिर एसपी साहब से अनुरोध किया है कि प्रत्येक सिपाही की सैलरी से 5-5 सौ रुपए का योगदान करा दें। जिससे मैं अपना कर्ज अदा कर दूं और एक सामान्य जिंदगी जी सकूं। अन्यथा में आत्महत्या करने के लिए बस हो जाऊंगा। ‌