यूपी पुलिस के तेज तर्राज अफसर अनिरुद्ध सिंह ने पूर्वांचल के माफिया के आतंक को खत्म किया। साल 2005 में उनकी बेखौफ पर्सनालिटी तब सामने आई जब वाराणसी में तैनाती के दौरान एक पचास हजार के ईनामी बदमाश ने गिरफ्तारी के डर से उन्हें गोली मार दी। घायल होने के बावजूद सिंह ने अकेले ही उस बदमाश को ढेर कर दिया। हालांकि उच्च अधिकारियों ने इसे पब्लिक आउटरेज बता दिया, लेकिन इसके बाद भी सिंह हताश नहीं हुए। यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश में आतंक मचाने वाले तीन लाख रुपये का ईनामी नक्सली सुनील कोल का खात्मा अनिरुद्ध सिंह ने ही किया। कोल पर 60 से ज्यादा हत्याएं करने का आरोप था।