23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के नए गृह सचिव IAS दीपक कुमार होंगे, निर्वाचन आयोग ने लगाई मुहर

IAS Deepak Kumar: निर्वाचन आयोग ने IAS दीपक कुमार को यूपी के गृह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Mar 19, 2024

IAS Deepak Kumar

IAS Deepak Kumar

IAS Deepak Kumar: IAS दीपक कुमार उत्तर प्रदेश के नए गृह सचिव होंगे। सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार ने 3 IAS अफसर मनोज सिंह, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार का नाम निर्वाचन आयोग को भेजा था। इसमें निर्वाचन आयोग ने दीपक कुमार के नाम पर मुहर लगाई गई है। जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी किया जाएगा।

दरअसल, चुनाव आयोग ने उन सभी राज्यों में गृह सचिवों को हटा दिया था, जिनके पास सीएम कार्यालय की भी कोई जिम्मेदारी थी। इसके साथ ही यूपी में भी संजय प्रसाद से प्रमुख सचिव गृह का चार्ज ले लिया गया और गृह विभाग का चार्ज स्वतः ही मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के पास चला गया था।

आईएएस दीपक कुमार के पास बेसिक शिक्षा और वित्त विभाग का चार्ज है। उनकी बेदाग छवि के कारण उनके नाम पर चुनाव आयोग ने मुहर लगाई है।

यह भी पढ़ें: मायावती का प्लान बिगाड़ेगा सपा का खेल, ब्राह्मण, ठाकुर और मुस्लिम पर दांव लगाने की तैयारी में बसपा

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों गुजरात, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए थे। चुनाव आयोग के अनुसार, सातों राज्यों के गृह सचिवों के पास सीएम दफ्तर में अन्य चार्ज भी था, इसलिए निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए गृह सचिव को हटाना जरूरी था।