2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरमाला लेकर पहुंची स्टेज पर,दुल्हन की हुई मौत

खुशियों वाले घर में अचानक से रोने की आने लगी आवाज,बाराती और घराती ,सब देख हुए हैरान

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Dec 04, 2022

वरमाला स्टेज पर पहुंची दुल्हन को पड़ा अटैक, हुई मौत

वरमाला स्टेज पर पहुंची दुल्हन को पड़ा अटैक, हुई मौत

कमिश्नरेट थाना मलिहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत,मातम में बदली शादी की खुशियां। भदवाना गांव में 21 वर्षीय शिमांगी की बारात लखनऊ बुद्धेश्वर से आई थी। वरमाला के ठीक बाद अचानक दुल्हन की हुई मौत।

खुशिया बदल गई मातम में

खुशियों का माहौल में अचानक लोग चीखने और चिल्लाने लगे ,सभी लोग स्टेज की तरफ दौरे दुल्हन को बेसुध देखकर परिवार वालो की हालत बिगड़ी। जल्दी से दुल्हन को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहा डाक्टरों ने उसे लखनऊ के लारी अस्पताल ले जाने को कहा परिवार वाले बेटी को लेकर लखनऊ पहुंचे ही थे कि रास्ते में ही बेटी शिमांगी ने दम तोड़ दिया और ख़ुशी मातम में बदल गई ।

राकेश बड़े अरमान के साथ लाया था डोली

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भदवाना निवासी राजपाल शर्मा की पुत्री शिवांगी शर्मा की बारात लखनऊ के बुद्धेश्वर निवासी राकेश शर्मा के पुत्र विवेक शर्मा से होनी थी। शुक्रवार बीती रात विवेक शर्मा दूल्हा बनकर हंसी-खुशी बारात लेकर आया। ढोल नगाड़े बजे, द्वारचार कार्यक्रम हुआ। उसके बाद वरमाला की पूरी तैयारी हुई । जैसे ही स्टेज पर वरमाला कार्यक्रम होने लगा ठीक उसी दौरान दुल्हन शिमांगी शर्मा को हार्ट अटैक पड़ गया। परिजन आनन फानन उसे एक निजी अस्पताल ले गये।

डोली की जगह,अर्थी पर विदा हुई बेटी

शिवांगी के पिता राजपाल ने बड़ी ही उम्मीदों से बेटी के हाथ पीले किये थे। जिस बेटी को लाल जोड़े में देखा था। कुछ ही घंटो में उसे सफ़ेद कफ़न देख फूट फूट कर रोने लगे। यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी। दुल्हन की मौत होने से दूल्हा बिना दुल्हन लिये ही बैरंग घर वापस चला गया। परिजनों ने शनिवार को गमगीन माहौल में मृतक दुल्हन का अन्तिम संस्कार कर दिया।