
Brij Bhushan Sharan Singh
Brij Bhushan Sharan Singh: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी तक बृजभूषण शरण सिंह को टिकट देने की घोषणा नहीं की है। इसके बावजूद भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के गोंडा स्थित आलिशान मकान 'शक्ति भवन' में गतिविधियाँ तेज हैं। माहौल में कोई अनिश्चितता नहीं है। बृजभूषण शरण सिंह लगातार कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के लोगों से मिलजुल रहे हैं। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या बृजभूषण शरण सिंह को बीजेपी आलाकमान की तरफ से टिकट को लेकर आश्वस्त कर दिया गया।
छह बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह स्वयं हाल के हफ्ते में सोशल मीडिया पर अत्यधिक सक्रिय रहे हैं। वह अपने पोते-पोतियों के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहे हैं और वर्तमान में एक 'पारिवारिक व्यक्ति' की अपनी छवि बनाने की कोशिश में हैं।वहीं, उनके समर्थक भी टिकट को लेकर आश्वस्त हैं और वें आत्मविश्वास से कहते है कि चुनाव तो लड़ना ही है।
बृजभूषण शरण सिंह के समर्थकों का कहना है कि चाहे उन्हें टिकट मिले या नहीं, उनका जीतना तय है। अगर उनके बेटे प्रतीक भूषण चुनाव लड़ते हैं तो भी जीत पक्की है। इसीलिए देरी की चिंता किसी को नहीं है। इसके अलावा, समाजवादी पार्टी बृजभूषण शरण सिंह के स्वागत के लिए बांहें फैलाए इंतजार कर रही है।
समाजवादी पार्टी ने अभी तक कैसरगंज सीट के लिए उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है और चर्चा है कि अगर भाजपा सिंह की अनदेखी करती है तो राज्य का मुख्य विपक्षी दल सपा उन्हें टिकट देने के लिए तैयार है। उनका जीतने का गुण उन्हें अन्य पार्टियों के लिए स्वीकार्य विकल्प बनाता है।
Updated on:
21 Mar 2024 06:08 pm
Published on:
21 Mar 2024 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
