23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक को उम्रकैद होते ही डिप्टी सीएम का आया बड़ा बयान, पूरी जिंदगी अपराधी जेल में रहें, सरकार ने बनाया प्लान

Atiq Ahmed News: उमेश पाल अपहरण केस में कुल 11 आरोपी थे। इनमें से एक की मौत हो गई थी। कोर्ट ने 3 को दोषी करार दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Shivam Shukla

Mar 28, 2023

Atiq Ahmed News

अतीक अहमद ( बाएं ) बृजेश पाठक ( दाएं )

उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ड्राइव चलाकर अपराधियों का सफाया कर रही है और कोर्ट से गुहार लगाई जा रही है कि हर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

अशरफ समेत 7 आरोपी बरी
उमेश पाल अपहरण केस में कुल 11 आरोपी थे। इनमें से एक की मौत हो गई थी। कोर्ट ने 3 को दोषी करार दिया है। जबकि 7 को बरी कर दिया है। बरी लोगों में अतीक का भाई अशरफ, अंसार बाबा, फरहान, इसरार, आबिद प्रधान, आशिक मल्ली और एजाज अख्तर शामिल है। एक आरोपी की अंसार अहमद की मौत हो चुकी है।

उमेश पाल की मां बोली, मेरे बेटे ने किया बहुत संघर्ष
कोर्ट के फैसले से पहले उमेश पाल की मां शांती देवी ने प्रयागराज में कहा कि मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है। जेल उसका(अतीक अहमद) घर है और वहां से वो कुछ भी करा सकता है। प्रशासन ने अभी तक जो भी कुछ किया है उससे हम संतुष्ट हैं। मेरी यही मांग है कि उसको फांसी की सजा हो। वहीं, उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा क‌ि मैं कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको फांसी की सजा दिलाई जाए। जब तक जड़ खत्म नहीं होगी, तब तक कुछ नहीं हो पाएगा। हम डर के साए में जी रहे हैं।