परिवार की शाही शादी के लिए शाही तैयारियां चल रही हैं, शिवपाल सिंह के बेटे के फेरे गुरुवार को पड़ेंगे, वहीं तिलक समारोह बुधवार को होगा। अपने चाचा के बेटे और छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अपनी पत्नी कन्नौज की सांसद डिंपल यादव और बच्चों के संग मंगलवार शाम सैफई पहुंच गए। वह सीधे अपने पैतृक घर गए, जहां शादी की रश्मों में शरीक हुए। दूल्हा बने आदित्य की भाभी डिंपल ने मंगल गीत में हिस्सा लिया। आदित्य की मां सरला, भाभी डिंपल, बहन अनुभा, भाभी मृदुला ने महिला संगीत की मेजबानी की। वहीं बेटे की शादी को लेकर पीडब्लूडी मंत्री शिवपाल सिंह यादव की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने बेटे के साथ ही अपने हाथों पर भी मेंहदी रचाई। सांसद धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, अनुराग यादव सोमवार को ही सपत्नीक पहुंच गए।