25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिंपल भाभी ने देवर की शादी पर जमकर मंगल गीत गाए

सीएम अखिलेश पहुंचे सफर्इ, गुरुवार को होनी है शिवपाल के बेटे आदित्य की शादी।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Mar 09, 2016

dimpal Yadav

dimpal Yadav

कानपुर-सैफई.
परिवार की शाही शादी के लिए शाही तैयारियां चल रही हैं, शिवपाल सिंह के बेटे के फेरे गुरुवार को पड़ेंगे, वहीं तिलक समारोह बुधवार को होगा। अपने चाचा के बेटे और छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अपनी पत्नी कन्नौज की सांसद डिंपल यादव और बच्चों के संग मंगलवार शाम सैफई पहुंच गए। वह सीधे अपने पैतृक घर गए, जहां शादी की रश्मों में शरीक हुए। दूल्हा बने आदित्य की भाभी डिंपल ने मंगल गीत में हिस्सा लिया। आदित्य की मां सरला, भाभी डिंपल, बहन अनुभा, भाभी मृदुला ने महिला संगीत की मेजबानी की। वहीं बेटे की शादी को लेकर पीडब्लूडी मंत्री शिवपाल सिंह यादव की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने बेटे के साथ ही अपने हाथों पर भी मेंहदी रचाई। सांसद धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, अनुराग यादव सोमवार को ही सपत्नीक पहुंच गए।


दिल्ली और मुंबई से बुलाए गए कैटरर्स

शाही शादी में मेहमान भी शाही होंगे और इसीलिए शाही व्यंजन बनाने में दिल्ली और मुंबई के कैटरर्स अभी से जुट गए हैं। बुधवार को नेता जी के अनुज शिवपाल यादव के पुत्र का धूम धाम के साथ तिलक समारोह का आयोजन होगा, जहां सपा के साथ ही अन्य दलों के बड़े-बड़े नेता और कारोबारियों की आने की जानकारी मिली है। तिलक समारोह में नेता जी के दिल अजीज अमर सिंह के आने की संभावना बताई गई है, आजम खान ने भी मंत्री शिवपाल की दावत कबूल कर ली है। आजम खान भी सैफई पहुंचेंगे, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव सैफई पहुंच चुके हैं।


गुरुवार को पड़ेंगे फेरे, नेता जी सैफेर्इ पहुंचे

प्रदेश के सैफई परिवार के तीसरे नम्बर पर सबसे प्रभावशाली शिवपाल सिंह यादव के बेटे और पीसीएफ चेयरमैन आदित्य यादव की शादी गुरुवार को होनी है। अपने अनुज के बेटे की शादी के होने के चलते नेता जी मंगलवार को सैफेर्इ पहुंच गए हैं, जहां वह नाते रिश्तेदार और नेताओं की आवाभगत में लगे रहे। मंगलवार को महिला संगीत और तेज की रश्म पूरी हुई। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को

पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में बैठकर के भतीजे की शादी की तैयारियों का खुद जायजा लिया। सपा मुखिया ने सबसे अधिक जोर लड़की पक्ष के अच्छे स्वागत पर दिया।


समधी, पीएम और प्रेसीडेंट को भी न्योता

प्रदेश सरकार के सारे मंत्री गुरुवार को सैफई पहुंचेगें, वहीं हाल में रिश्तेदार बना लालू परिवार भी सैफई पहुंच गया है। सपा मुखिया मुलायम सिंह ने भतीजे की शादी में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश समेत की कई प्रदेशों के राज्यपाल और राजनेताओं के अलावा अमिताभ बच्चन सहित बाॅलीवुड हस्तियों को भी अमंत्रित किया है। कुछ माह पहले मुलायम के नाती और सांसद तेज प्रताप सिंह की शादी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमिताभ बच्चन समेत कई हस्तियां सैफई पहुंची थीं। समारोह में 40 से 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, इसके लिए भव्य व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें

image