19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सगे भाई पर बहन ने लगाए रेप के आरोप, मां ने बेटे के खिलाफ की FIR

एक युवक ने अपनी सगी बहन (Sister) से रेप (rape) कर डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को चाची के घर छोड़कर फरार हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 23, 2024

a_case_has_been_registered_in_patel_nagar_police_station_of_dehradun_against_the_accused_of_raping_his_sister.jpg

बहन से रेप के आरोपी के खिलाफ देहरादून के पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है

ये घटना उत्तराखंड के रुड़की निवासी एक किशोरी के साथ घटी है। कुछ दिन पूर्व उस किशोरी का सगा बड़ा भाई अपनी बहन को देहरादून स्थिति चाची के घर छोड़ने स्कूटी से गया था। गुरुवार सुबह आरोपी अपनी बहन को मुस्लिम कॉलोनी ले जाने के बहाने स्कूटी बैठाकर ले गया। उसके बाद वह अपनी बहन को शिमला बाइपास की ओर ले गया,जहां उनसे झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता के परिवार में हड़कंप मच गया था। पीड़िता ने दरिंदे भाई की करतूतें बयां की तो हर कोई दंग रह पड़ा। इस पर पीड़िता की मां ने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस में तहरीर सौंपी। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

अपनी बहन के साथ दरिंदगी करने के बाद आरोपी घबरा गया था। आरोपी ने मुंह खोलने पर बहन को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद वह बहन को चाची के घर छोड़कर फरार हो गया था। पीड़िता ने आपबीती चाची को सुनाई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई थी।