10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Yogi सरकार ने बदले 33 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी, देखें लिस्ट

योगी सरकार ने यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग में कई तबादले किए हैं। एक साथ 33 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी बदले गए हैं।

2 min read
Google source verification
cm-yogi-decision-new-madrasas-in-up-will-not-get-government-grant.jpg

CM Yogi Address to MLA Vidhan Sabha lucknow UP Before Budget Session

उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के 61 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसके तहत 33 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बदले गए हैं। रिद्धि पांडे को कानपुर देहात का बीएसए बनाया गया है। संभल की बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी को सुल्तानपुर, देवरिया बीएसए संतोष कुमार राय को बाराबंकी बीएसए बनाया गया है। इसी तरह गाजियाबाद के बीएसए बृज भूषण चौधरी को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट लखीमपुर खीरी, जालौन बीएसए प्रेमचंद यादव को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बाराबंकी, कानपुर नगर बीएसए पवन कुमार तिवारी को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट उन्नाव पद पर ट्रांसफ़र किया गया है।

बेसिक शिक्षा निदेशालय में संबद्ध चल रहे ओमप्रकाश यादव को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सीतापुर, संजीव कुमार को बेसिक शिक्षा निदेशालय में विधि अधिकारी, महोबा बीएसए सूर्यभान को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बहराइच के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इनके भी हुए ट्रांसफर

कीर्ति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत बनाई गई हैं। विपिन कुमार बीएसए औरैया बनाए गए हैं। दीपीका गुप्ता बीएसए मैनपुरी बनी हैं। कमलेंद्र कुशवाहा कुशीनगर से बीएसए बनाए गए हैं। सुजीत कुमार सिंह कानपुर नगर बीएस, नीलम यादव झांसी, शुभम शुक्ला मुजफ्फरनगर, शैलेष कुमार बीएसए इटावा, अमिता सिंह श्रावस्ती, वीके शर्मा बीएसए बुलंदशहर, ऐश्वर्य लक्ष्मी बीएसए गौतमबुधनगर, आनंद प्रकाश शर्मा बीएसए बदायूं, हरिश्चंद्र नाथ बीएसए देवरिया, आशीष कुमार सिंह बीएसए महाराजगंज, संदीप कुमार बीएसए हाथरस, प्रवीण कुमार तिवारी बीएसए आगरा, अतुल कुमार तिवारी जी ऐसे संतकबीरनगर, लव प्रकाश यादव बीएसए चित्रकूट, अजय कुमार मिश्रा बीएसए महोबा, कौस्तुभ कुमार सिंह बीएसए कन्नौज, गीता वर्मा बीएसए अमरोहा, इंद्रजीत प्रजापति बीएसए बस्ती बने हैं।

महिला शिक्षा अधिकारियों को मौका

बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बार महिला शिक्षा अधिकारियों को मौका दिया है। करीब एक दर्जन जिले में महिलाओं को बेसिक शिक्षा अधिकारी बना कर भेजा गया है। अभी तक शिक्षा विभाग महिला अफसर को फील्ड ड्यूटी पर भेजने से परहेज करता था। इन्हें ज्यादातर मुख्यालय और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में ही काम दिया जाता था। इस बार बेसिक शिक्षा विभाग में हुए तबादलों से लगता है कि योगी सरकार बेसिक शिक्षा विभाग में आमूलचूल परिवर्तन करना चाहती है।