
BSNL-3
लखनऊ। बीएसएनएल ने छह महीनों में यूपी ईस्ट के सभी स्थानों को मोबाइल नेटवर्क से आच्छादित करने की योजना बनायी है। डिजिटल इंडिया सप्ताह में बीएसएनएल ने महज 15 दिनों में ही 48 बीटीएस स्थापित करके उन्हें क्रियान्वित कर दिया है। इनमें 18 बीटीएस री जी तथा 30 बीटीएस टू जी नेटवर्क प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल इंडिया प्रोजक्ट को प्राथमिकता दिये जाने का असर बीएसएनएल पर दिखने लगा है। सरकार की मंशा के अनुरूप बीएसएनएल प्रबंधन ने तेजी से नेटवर्क विस्तार का कार्य शुरू किया है।
सरकार की तेजी का असर यह है कि सर्किल प्रशासन द्वारा नेटवर्क विस्तार के लिए मांगे गये सभी प्रकार के उपकरण तत्काल उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इससे तीन साल तक नेटवर्क विस्तार के लिए बीएसएनएल के पास बीटीएस व अन्य उपकरणों की भारी किल्लत रही है। समय पर इक्यूमेंट मिलने से नेटवर्क विस्तार का काम तेजी से किया जा रहा है। 15 दिन में राजधानी के डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, वसुन्धरा विहार कल्याणपुर, उतरधौना, हरिहर नगर, चांसलर क्लब, वृंदावन कालोनी, गौरा तथा त्रिवेणीनगर में नये री जी के बीटीएस लगाकर उन्हें क्रियान्वित किया गया है। इसके साथ ही आजमगढ़ में पांच, देवरिया में एक, जौनपुर में दो तथा कुशीनगर में एक री जी का बीटीएस शुरू किया गया है। गोरखपुर, झांसी, रायबरेली, सीतापुर, सुल्तानपुर, बनारस तथा सर्किल के अन्य 30 जनपदों में 30 बीटीएस लगाकर मोबाइल नेटवर्क को दुरुस्त किया गया है।
सीजीएम एच आर शुक्ल का कहना है कि यूपी ईस्ट को शीघ्र ही अम्ब्रेला नेटवर्क वाला सर्किल बना दिया जाएगा। इसके लिए सभी स्थानों पर नेटवर्क उपलब्ध कराने की योजना बनायी गयी है। इसके तहत अगले छह माह में सर्किल में 1000 नये बीटीएस लगाये जाएंगे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
