24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी’ पर मायावती बोली- ये कांग्रेस का नया चुनावी शिगूफा

बसपा सुप्रीमों मायावती ने जातीय जनगणना, ओबीसी और महिला आरक्षण पर कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा क‍ि दोनों ही पार्ट‍ियां चुनावी माहौल देखकर इसे भुनाने में लगी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Oct 07, 2023

Bsp chief mayawati attack bjp and congress caste census obc women s reservation

जातीय जनगणना, ओबीसी और महिला आरक्षण पर मायावती बोली- बीजेपी और कांग्रेस की चुनावी घोषणाओं में गंभीरता कम और छलावा ज्यादा है।

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने शनिवार को बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्‍टाचार से जूझ रही जनता की तकलीफों से बेपरवाह हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और सपा अपनी नाकामयाबियों पर पर्दा डालने के लिए तरह-तरह के लुभावने वादे कर रही हैं। लेकिन असल में ये सब छलावा है। इस हकीकत को जनता भी समझ चुकी है।

यह भी पढ़ें: NCL में नौकरी करने का मौका, 1140 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सोशल मीडिया ’X’ पर मायावती ने लगातार तीन पोस्ट किए। उन्होंने कहा “अगले विधानसभा आमचुनाव से पहले सत्ताधारी कांग्रेस और भाजपा द्वारा किस्म-किस्म के लुभावने वादे किए जाने से चुनावी माहौल प्रभावित हो रहा है, किन्तु प्रश्न यह है कि जो वादे अब किए जा रहे हैं। वे पहले समय रहते क्यों नहीं लागू किए गए? इस प्रकार घोषणाओं में गंभीरता कम व छलावा ज्यादा।”

देश की जनता महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार की मार से त्रस्त है, किन्तु कांग्रेस व भाजपा दोनों जातीय गणना, ओबीसी व महिला आरक्षण को चुनाव में भुनाने मे लगी हैं ताकि अपनी विफलताओं पर पर्दा डाल सकें। लेकिन जनता इसे छलावा मानकर अब और इनके बहकावे में आने वाली नहीं।

"कांग्रेस का नया चुनावी शिगूफा"
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी’ कांग्रेस का नया चुनावी शिगूफा। क्या आजादी के बाद से कांग्रेस ने कभी भी अपनी पार्टी व सरकार में इस पर अमल करके दिखाया। नहीं, तो फिर इन पर विश्वास कैसे? जबकि बीएसपी ने पार्टी व अपनी सरकार में इस सामाजिक न्याय को लागू करके दिखाया।

यह भी पढ़ें: यूपी में डेंगू का कहर जारी, लखनऊ में 29 नए मरीज मिले, पिछले 24 घंटे में 439 नए केस