
बसपा प्रमुख मायावती ने महिला आरक्षण बिल को समर्थन देने के लिए कहा है।
UP News: 18 सिंतबर को संसद के पांच दिनों की विशेष सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में हुई। मंगलवार को नए संसद भवन से कार्यवाही शुरु होनी है। इससे पहले सभी सांसदों ने फोटोशूट कराया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सभी मंत्रियों और सांसदों ने नए संसद भवन में प्रवेश किया।
नए संसद भवन में आज महिला आरक्षण बिल को पेश किया जाएगा। इसी बीच महिला आरक्षण पर बिल बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है।
पुराने संसद भवन को भुलाया नहीं जा सकता
बसपा सुप्रीमों मायावती ने मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस बुलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुराने संसद भवन की विदाई हो चुकी है जिसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता है। मुझे संसद के दोनों सदनों में जाने का मौका मिला जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है। नए संसद की शुरूआत आज से की जा रही है जिसका BSP दिल से स्वागत करती है।
SC/ST/OBC की महिलाओं का कोटा हो सुरक्षित
उन्होंने कहा कि नए संसद भवन में आज महिला आरक्षण बिल पेश किया जाएगा। इसके पक्ष में बसपा सहित कई पार्टियां अपना मत देंगी। बसपा ने महिला आरक्षण बिल को हमेशा समर्थन दिया है। इसके साथ- साथ यह भी कहा है कि महिलाओं को जो भी आरक्षण दिया जाता है। उनमें से SC/ST/OBC वर्गों की महिलाओं का कोटा अलग से सुरक्षित करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इन वर्गों के साथ नाइंसाफी होगी। अगर ऐसा नहीं भी हुआ तब भी BSP पार्टी आज पेश होने वाले महिला आरक्षण बिल का समर्थन करेगी।
Updated on:
19 Sept 2023 02:08 pm
Published on:
19 Sept 2023 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
