यूपी की सत्ता में लौटने के लिए बसपा प्रमुख मायावती अब सूबे में राहुल गांधी को अनुभवहीन नेता और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को राजनीतिक बबुआ साबित करने में जुट गई हैं। मायावती कहती हैं कि मुलायम हकीकत जानते हैं इसलिए गठबंधन के लिए इधर-उधर मारे-मारे घूम रहे हैं। वो कहती हैं कि अखिलेश यादव (बबुआ) किसी को चाचा बोलता है, किसी को बाबा बोलता है। किसी को बुआ बोलता है, किसी को माता बोलता है। सबके पैर छूता है। हालत बहुत ज्यादा खराब है। ऐसे में वो प्रदेश कैसे चलाएगा ?