15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा विधायक ने बढ़ाया डिजिटलाइजेशन की ओर कदम, अपने खर्च पर बाटेंगे इन्टरनेट

नए साल यानी 1 जनवरी से फ्री वाईफाई की सौगात

2 min read
Google source verification

image

Dikshant Sharma

Dec 31, 2016

uma shankar singh

uma shankar singh

लखनऊ।
जहां एक ओर सपा में उठापटक का दौर जारी है वहीं बसपा के एक विधायक ने अपने क्षेत्र को डिजिटल करने का एक प्रयास किया है। भले ही बहुजन समाज पार्टी सोशल मीडिया और इंटरनेट पर एक्टिव न हो लेकिन पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र रसड़ा (बलिया) को फ्री वाईफाई की सौगात नए साल यानी 1 जनवरी से देंगे।


बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने फ्री वाई-फाई के लिए 40 वाईफाई हॉटस्पॉट लगवाए हैं। इसके लिए क्षेत्र के सभी बड़े बाजारों और आवासीय क्षेत्रों में वाई-फाई डिवाइस लगवाने के लिए एक प्राइवेट कंपनी से करार किया गया है।


इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोगों को अपना आईडी प्रूफ और फोटोग्राफ कंपनी के साथ रजिस्टर करवाना होगा। रजिस्टर करने वालों को एक पासवर्ड दिया जाएगा जिसके जरिए वो हर दिन 45 मिनट फ्री वाई-फाई का प्रयोग कर सकेंगे।


उमा शंकर ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कई छात्र रहते हैं। उन छात्रों को इस वाईफाई से लाभ होगा। वाईफाई से आने वाले बिल का भुगतान विधायक खुद देंगे। क्षेत्र के करीब 20 हज़ार लोग अभी तक इस सेवा जुड़ने के लिए उनसे संपर्क कर चुके हैं और पूरे क्षेत्र में 3 लाख मतदाता हैं और लोग लगातार स्मार्टफोन खरीद रहे हैं। आगे चलकर और अधिक लोग इस सेवा से जुड़ सकते हैं।


पहले भी रह चुके हैं विवादों में

उमा शंकर सिंह विवादों में रह चुके हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने चुनाव आयोग को जल्दी फैसला लेने के लिए पात्र भेजा थी। उसमे कहा गया था कि बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट से बसपा विधायक उमा शंकर सिंह के मामले में विधानसभा चुनावों के नज़दीक आने के चलते जल्द ही फैसला सुनाया जाए। आपको बतादें उमाशंकर 2009 से सरकारी ठेके लेकर सड़क निर्माण का कार्य करते आ रहे थे। सरकारी ठेका लेने के आरोप में उमाशंकर को दोषी पाते हुए लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनके मेहरोत्रा ने मुख्यमंत्री को अपनी जाँच रिपोर्ट भेजी थी जिसे राज्यपाल को भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ें

image