2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी का प्लान तैयार, मायावती ने दिया कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र

UP Politics: 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया है। इसी के साथ मायावती ने विपक्षी पार्टियों का मात देने के लिए प्लान भी तैयार किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jun 21, 2023

mayawati gave mantra to worker for victory

मायावती ने कार्यकर्ताओं को विपक्षी पार्टियों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया।

UP Politics: 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर सभी दलों की नजर है। सभी दल अपने- अपने हिसाब से तैयारियां करने में जुट गए हैं। इसी को देखते हुए बुधवार को बसपा की ओर एक बड़ी बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने तमाम कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का मंत्र दिया।

मायावती ने कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी और उम्मीदवार की तैयारियों के साथ-साथ विरोधियों की गतिविधि पर भी नजर रखें। साथ ही उन्होंने पार्टी के प्रति निष्ठा भाव बढ़ाने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी की ओर से जो भी दिशा-निर्देश जारी होते हैं। कार्यकर्ता उन्हें पूरी निष्ठा से जमीन पर उतारने का प्रयास करें।

यह भी पढ़ें: फिल्म आदिपुरुष को लेकर सांसद हरीश द्विवेदी बोले- विवादित डायलॉग को हटा लेना चाहिए
विपक्षी पार्टियों की गतिविधियों पर बीएसपी की नजर
मायावती ने कार्यकर्ताओंं से विपक्षी दलों की गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही। दरअसल 23 जून को बिहार राजधानी पटना में नीतीश कुमार अगुवाई में एक विपक्षी एकता की बैठक होने जा रहे हैं। यहां पर देश के तमाम विपक्षी दलों के प्रमुख जुटने वाले हैं। मायावती का यह बयान उस बैठक के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मायावती ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
मायावती ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के करोड़ों लोगों के जीवन में भी जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोज़गारी, अशिक्षा, अशान्ति, तनाव, महिला असुरक्षा और उत्पीड़न जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। इस विकट परिस्थिति में भाजपा सरकार लोगों की चिंता नहीं कर रही है। बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में असफल सरकार लोगों का ध्यान बंटाने के लिए तरह-तरह के मुद्दों को छेड़ रही है।
यह भी पढ़ें: आदिपुरुष फिल्म पर मचे बवाल पर अखिलेश यादव बोले- क्या सेंसर बोर्ड क्या सेंसर बोर्ड धृतराष्ट्र बन गया है?