
बसपा लोकसभा का सेमीफाइनल मान रही
निकाय चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। बैठक में 75 जिलों के जिला अध्यक्षों के साथ, पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक दल नेता उमाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा सहित तमाम बसपा के पुराने कैडर के नेताओं को पार्टी ने बैठक के लिए बुलाया है।
बसपा लोकसभा का सेमीफाइनल मान रही
आपको बता दे की लंबे समय से उत्तर प्रदेश में बसपा मजबूत सियासत की जद्दोजहद में है, ऐसे में निकाय चुनाव को बसपा लोकसभा का सेमीफाइनल मान रही है। पहली बार बसपा की बैठक में मीडिया एंट्री दी गई है, कहीं ना कहीं बसपा भी कई राजनीति के साथ अब नई राजनीति और नई टेक्नोलॉजी की ओर आगे बढ़ रही है।
निकाय चुनाव में करेगी जबरदस्त प्रदर्शन
निकाय चुनाव के मद्देनजर बसपा की एक बेहद है माना जा रहा है कि बैठक में प्रयागराज से शाइस्ता परवीन की दावेदारी पर भी चर्चा हो सकती है। सूत्र की माने तो उनका टिकट काट दिया गया है, लेकिन पार्टी की ओर से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है। आज परवीन की उम्मीदवारी पर भी तस्वीर साफ हो जाएगी, लेकिन जिस तरह से बसपा ने बड़ी बैठक बुलाई है, कहीं ना कहीं बसपा इस बात को लेकर आश्वस्त है कि अगर निकाय चुनाव में प्रदर्शन बेहतर रहा, तो लोकसभा चुनाव में खोया हुआ, जनाधार पार्टी के पास आ जाएगा।
Published on:
02 Apr 2023 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
